डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रखा गया इस अजीब प्राणी का नाम, अमेरिकी राष्ट्रपति के मौसमी मिजाज को ध्यान में रखकर किया नामकरण

पनामा (Panama) में एक बहुत ही अजीब उभयचर (Amphibian)प्राणी का पता चला है जो अंधा है और अपना सिर जमीन के अंदर गाड़ के रख सकता है...

डरमोफिस डोनाल्डट्रम्पी (Photo Credit: फाइल फोटो)

पनामा (Panama) में एक बहुत ही अजीब उभयचर (Amphibian)प्राणी का पता चला है जो अंधा है और अपना सिर जमीन के अंदर गाड़ के रख सकता है. ब्रिटेन की भवन निर्माण कंपनी एनविरो बिल्ड ने मंगलवार को घोषणा की कि बिना पैर वाले और खराब दृष्टि वाले इस उभयचर प्राणी का नाम डरमोफिस डोनाल्डट्रम्पी रखा जाएगा. मौसम के साथ- साथ डोनाल्ड ट्रंप का मिजाज भी बदलता रहता है इस बात को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. कंपनी का कहना है कि इस प्राणी के नामकरण पर अभी सोच- विचार जारी है, इससे पहले भी अन्य प्राणियों के नाम राष्ट्रपतियों के नाम पर रखे जा चुके हैं. कंपनी ने कहा कि अंगहीन प्राणी के लिए ''उपयुक्त नाम ट्रम्प है.

यह भी पढ़ें: घर के गार्डन में मिला दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह वाला सांप, मालकिन देख के हो गई सन्न

द गार्जियन (The Guardian) ने खबर दी है कि यह नाम कंपनी के प्रमुख एडन बेल ने रखा. एडन ने नाम रखने का अधिकार हासिल करने के लिए 34,478 डॉलर खर्च किए. ट्रम्प ने पिछले साल जून में पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया था जिसमें बढ़ते ग्लोबल तापमान को रोकने के लिए कई देशों ने संकल्प लिया था. डरमोफिस डोनाल्डट्रम्पी की लंबाई दस सेंटीमीटर है जिसे हाल ही में वैज्ञानिकों के एक ग्रुप ने पनामा में पाया था.

Share Now

\