कंगाली की मार से जूझ रहा रहे पाकिस्तान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अमेरिका लगातार पाक फटकार रहा है. एक बार फिर अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 166 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता पर रोक लगा दी है. यह फैसला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिया है. इस बात की जानकारी अमेरिका के प्रतिरक्षा विभाग का मुख्यालय पेंटागन ने दी है. कंगाल पाकिस्तान के लिए पैसे जुटाने के लिए नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान कौई कसर नहीं छोड़ रहे है. ऐसे में यह खबर पाकिस्तान के बड़ा झटका माना जा रहा है.
बता दें कि मंगलवार को ईमेल के जरिए भेजे गए सवालों के जवाब देते हुए रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल रॉब मैनिंग जानकारी दी. यह फैसला पाकिस्तान के प्रति अमेरिका की निरशा के तौर पर माना जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़े लहजे में कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ जंग में कुछ नहीं किया.
यह भी पढ़ें:- पाई-पाई को के लिए मोहताज पाकिस्तान आईएमएफ ने दिया झटका, चीन की भी बढ़ सकती है परेशानी
गौरतलब हो कि रविवार को फॉक्स न्यूज को दिए गए साक्षात्कार और सोमवार को दो ट्वीटों में ट्रंप ने कहा था कि पाकिस्तान अमेरिका के लिये कुछ भी नहीं कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान जानता था कि ओसामा बिन लादेन ऐबटाबाद में एक भवन में रह रहा है, लेकिन पाकिस्तान को दी गई सारी सहायता बेकार गई. उसे प्रतिवर्ष 1.3 अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता दी जा रही थी. नतीजतन ट्रंप ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सारी सुरक्षा सहायता में कटौती के अपने फैसले का बचाव किया.