Israel–Hamas War: भुखमरी से जूझ रहे गाजा में अमेरिका ने प्लेन से गिराया खाना, सड़क पर दौड़ते दिखे लोग- VIDEO
इजराइल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने मंगलवार को गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाई है. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अमेरिकी वायुसेना के मालवाहक विमानों ने जॉर्डन वायुसेना के साथ एक संयुक्त अभियान चलाकर संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में 36 हजार 800 खाने के पैकेट की हवाई डिलीवरी की है.
Israel–Hamas War: इजराइल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने मंगलवार को गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाई है. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अमेरिकी वायुसेना के मालवाहक विमानों ने जॉर्डन वायुसेना के साथ एक संयुक्त अभियान चलाकर संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में 36 हजार 800 खाने के पैकेट की हवाई डिलीवरी की है.
जैसे ही अमेरिकी सेना के एयरक्राफ्ट ने पैराशूट के जरिए फिलिस्तीनियों के लिए खाने के पैकेट गिराए, इन्हें लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ दौड़ती नजर आई.
वीडियो देखें:
दरअसल, 1 मार्च को गाजा में राहत सामग्री लेने पहुंचे लोगों पर इजराइली सैनिकों ने फायरिंग कर दी थी. दावा किया गया था कि इस फायरिंग में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इजरायली सेना का कहना था कि भीड़ उन्हें धमकी दे रही थी, जिस कारण उन्होंने गोली चलाई. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे नरसंहार बताया था. इस घटना के बाद अमेरिका ने गाजा में मदद पहुंचाने का फैसला लिया. अमेरिका का कहना है कि वह गाजा में रह रहे फिलिस्तीनियों की मदद करता रहेगा.
UN के मुताबिक, गाजा की 22 लाख से ज्यादा आबादी भुखमरी की कगार पर है. 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई इजराइल-हमास जंग में अब तक 24 अस्पताल और 123 एम्बुलेंस तबाह हो चुके हैं. इस जंग में अब तक 30 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं.