अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान से 7,000 सैनिकों को वापस बुलाने की बना रहे है योजना

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन अफगानिस्तान से तैनात हजारों अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की योजना बना रहा है.....अज्ञात अधिकारियों के हवाले से रिपोर्टों में कहा गया है कि महीने भर के अंदर करीब 7,000 सैनिक वतन लौट सकते हैं.....

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Twitter)

वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) प्रशासन अफगानिस्तान (Afghanistan) से तैनात हजारों अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की योजना बना रहा है. अमेरिकी मीडिया ने यह जानकारी दी. अज्ञात अधिकारियों के हवाले से रिपोर्टों में कहा गया है कि महीने भर के अंदर करीब 7,000 सैनिक वतन लौट सकते हैं.

समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट ने गुरुवार को बताया कि जल्द ही व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ (White House Chief of Staff) पद छोड़ने जा रहे जॉन केली (John Kelly) और व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन (John Bolton) सहित ट्रंप के वरिष्ठ कैबिनेट अधिकारियों के विरोध के बावजूद इस पर विचार किया जा रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा सीरिया से सैनिकों के हटाए जाने की घोषणा के एक दिन बाद यह खबर सामने आई है. बीबीसी के मुताबिक, कुर्दिश नेतृत्व वाले एक गठबंधन ने चेतावनी देते हुए कहा कि इससे एक खालीपन हो जाएगा और इस्लामिक स्टेट (Islamic state) फिर से खड़ा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रखा गया इस अजीब प्राणी का नाम, अमेरिकी राष्ट्रपति के मौसमी मिजाज को ध्यान में रखकर किया नामकरण

रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम (Republican Senator Lindsey Graham) ने ट्वीट किया कि अफगानिस्तान से सैनिकों को वापस बुलाना बड़ा जोखिम होगा, जो क्षेत्र में अमेरिका (America) की प्रगति पर पानी फेर सकता है और फिर से 9/11 जैसे वारदात को अंजाम देने का मार्ग प्रशस्त कर सकता है.

Share Now

\