Israel-Hamas War: मिस्र-गाजा सीमा पर राफा बॉर्डर खुला, फलस्तीनियों तक राहत सामग्री लेकर पहुंचे 200 से अधिक ट्रक
गाजा जाने के लिए 200 से अधिक ट्रक लगभग 3,000 टन सहायता सामग्री लेकर कई दिनों से सीमा पर खड़े थे.
Israel-Hamas War: गाजा जाने के लिए 200 से अधिक ट्रक लगभग 3,000 टन सहायता सामग्री लेकर कई दिनों से सीमा पर खड़े थे. सहायताकर्मियों ने बताया कि केवल 20 ट्रक को अंदर आने की अनुमति दी गई जो गाजा में अभूतपूर्व मानवीय संकट से निपटने के लिए अपर्याप्त है. गाजा के 23 लाख फलस्तीनी, जिनमें से आधे अपने घर छोड़कर भाग गए हैं, गंदा पानी पीने को मजबूर हैं और उनके समक्ष खाद्य सामग्री का संकट है.
अस्पतालों का कहना है कि पूरे क्षेत्र में बिजली कटौती के कारण उनके पास चिकित्सा आपूर्ति और आपातकालीन जनरेटर के लिए ईंधन की कमी हो गई है. इजराइल हमास के हमले के जवाब में अभी भी गाजा पर हवाई हमले कर रहा है. हमास के आतंकवादियों द्वारा दक्षिणी इजराइल के शहरों पर सात अक्टूबर को हमले किए जाने के बाद इजराइल ने गाजा पट्टी की घेराबंदी कर दी और कई जवाबी हवाई हमले किए.
दिन में एक बार भोजन करने को मजबूर और पेयजल की कमी से जूझ रहे गाजा में कई लोग सहायता का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बमबारी में बड़ी संख्या में घायल हुए लोगों का उपचार कर रहे अस्पताल कर्मियों को भी चिकित्सा आपूर्ति और जनरेटरों के लिए ईंधन की तत्काल आवश्यकता थी.
सैकड़ों विदेशी नागरिक भी युद्ध के बीच गाजा से मिस्र जाने के लिए सीमा के खुलने का इंतजार कर रहे थे.
इस बीच हमास द्वारा एक अमेरिकी महिला और उसकी किशोर बेटी को रिहा किए जाने के बाद शनिवार को इजराइल और फलस्तीनी आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई. इजराइली सैन्य प्रवक्ता, रियर एडमिरल डैनियल हागारी ने कहा, ‘‘गाजा में मानवीय स्थिति नियंत्रण में है.’’ उन्होंने कहा कि सहायता केवल दक्षिणी गाजा तक पहुंचाई जाएगी, जहां सेना ने लोगों को स्थानांतरित करने का आदेश दिया है.
हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गाजा में 4,300 से अधिक लोग मारे गए हैं. मंत्रालय का कहना है कि माना जाता है कि अन्य 1,400 लोग जीवित या मृत, मलबे के नीचे दबे हुए हैं. राफा के फलस्तीनी हिस्से में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक पत्रकार ने 20 ट्रक को उत्तर की ओर दीर अल-बलाह शहर की ओर जाते देखा, जहां उत्तर से आए कई लोगों ने शरण ली हुई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि शनिवार को राफा से होकर गुजरने वाले 20 ट्रक में से चार ट्रक से चिकित्सा आपूर्ति ले जाई गई, जिसमें तीन महीने के लिए 3,00,000 लोगों के लिए आवश्यक आपूर्ति, दवाओं समेत चिकित्सा आपूर्ति शामिल हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)