श्रीलंका: आतंक के खिलाफ एक्शन में सरकार, सुरक्षाबलों ने IS के 15 संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया
श्रीलंका के सुरक्षाबलों ने देश के पश्चिमी हिस्से में वैश्विक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकवादियों के घरों पर छापा मारा और मुठभेड़ में करीब 15 आतंकवादियों को मार गिराया.
श्रीलंका (Sri Lanka) में ईस्टर के दिन हुए आतंकी हमले के बाद श्रीलंका के सुरक्षाबलों ने देश के पश्चिमी हिस्से में वैश्विक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकवादियों के घरों पर छापा मारा और मुठभेड़ में करीब 15 आतंकवादियों को मार गिराया. श्रीलंका पुलिस ने बताया कि इस्लामिक स्टेट के 15 संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया गया है. श्रीलंका के ईस्ट कोस्ट इलाके में रात भर गोलीबारी चली. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घर में आतंकियों के छुपे होने की सूचना के बाद पुलिस ने रेड की और आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी गोलीबारी में घर में मौजूद 15 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 6 बच्चे भी शामिल हैं.
सेना के प्रवक्ता सुमित अटापट्टू ने शनिवार को बताया कि सुरक्षाबलों ने जब कलमुनई शहर में बंदूकधारियों के ठिकाने में घुसने की कोशिश की तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी. उन्होंने कहा, ‘‘जवाबी कार्रवाई में दो बंदूकधारी मारे गए.'' मुठभेड़ की चपेट में आए एक नागरिक की भी मौत हो गई.
पुलिस टीम का कहना है कि संदिग्ध आतंकी नैशनल तौहीद जमात के सदस्य हैं और इस संगठन ने धमाकों की जिम्मेदारी ली है. सरकारी बयान के अनुसार, धमाकों को 9 बहुत पढ़े-लिखे और संपन्न परिवार से आनेवाले सदस्यों ने अंजाम दिया और इनमें एक महिला भी शामिल है.
मंत्रालय द्वारा जारी किए गए अलर्ट में कहा गया है, "आतंकवादी बिना किसी चेतावनी अथवा हल्की चेतावनी के हमला कर सकते हैं और पर्यटक स्थलों, यातायात ठिकानों, बाजारों, शॉपिंग मॉल, सरकारी संस्थानों, होटलों, क्लबों, रेस्त्रां, प्रार्थना स्थलों, पार्कों, खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शिक्षण संस्थानों, हवाई अड्डों, अस्पतालों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों को निशाना बना सकते हैं."
वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने श्रीलंका में हाल ही में हुए भीषण आतंकवादी हमलों के बाद श्रीलंका के लिए यात्रा चेतावनी बढ़ा दी है. बता दें कि श्रीलंका में हुए 8 बम धमाकों में करीब 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.