अफगानिस्तान में बढ़ी आतंकी घटनाये, 2018 में नागरिकों की मौत में 11 फीसदी हुई बढ़ोतरी

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की एक एजेंसी ने रविवार को जारी एक अध्ययन में कहा कि अफगानिस्तान में नागरिकों की मौत 2017 की तुलना में 2018 में 11 फीसदी बढ़ गई.

अफगानिस्तान में बढ़ी आतंकी घटनाये (Photo Credit- Twitter)

काबुल:  संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की एक एजेंसी ने रविवार को जारी एक अध्ययन में कहा कि अफगानिस्तान में नागरिकों की मौत 2017 की तुलना में 2018 में 11 फीसदी बढ़ गई. इस तरह यह 2009 के बाद सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, वार्षिक यूएन एसिस्टेंस मिशन इन अफगानिस्तान (United Nations Assistance Mission in Afghanistan) की अफगानिस्तान में नागरिकों के हताहत होने पर रिपोर्ट में पाया गया कि 2018 में 3,804 नागरिक मारे गए, जबकि 2017 में 3,440 नागरिक मारे गए थे.

साल 2018 में 10,993 नागरिक हताहत हुए. इसमें 3,804 की मौत हुई व 7,189 घायल हुए. इस तरह 2017 की तुलना में कुल हताहतों की संख्या में पांच फीसदी की बढ़ोतरी हुई. ऑनलाइन जारी रिपोर्ट में यूएनएएमए के प्रमुख तदमिची यामामोटो ने कहा, "अफगानिस्तान में नागरिकों को पहुंचने वाला नुकसान व उनकी पीड़ा बेहद परेशान करनी वाली है और यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है."

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति सिबगतुल्लाह मोजद्देदी हुए सुपुर्द-ए-खाक, लंबी बीमारी के बाद 93 साल की उम्र में हुआ निधन

इसमें कहा गया कि मौत में बढ़ोतरी के पीछे आतंकवादियों के आत्मघाती हमलों में 'बढ़ोतरी' व अफगान व अंतर्राष्ट्रीय बलों द्वारा हवाई व खोजी अभियानों में नागरिकों को होने वाले नुकसान में वृद्धि प्रमुख कारक हैं.

Share Now

\