Blast in Afghanistan: अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में विस्फोट, 15 लोगों की मौत, 20 घायल

अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में विस्फोट, 15 लोगों की मौत, 20 घायल

प्रतिकात्मका तस्वीर (Photo Credits: ANI)

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) के गजनी प्रांत (Ghazni Province) से बड़ी खबर है. यहां पर एक भीषण विस्फोट हुआ है. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई हैं. वहीं इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी हैं. खबरों की माने तो इस विस्फोट में करीब 15  लोगों की मौत हुई  हैं. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं. टोलो न्यूज़ ने इंटीरियर मिनिस्ट्री अफेयर्स के प्रवक्ता तारिक अरियन (Spokesman Tariq Arian)  के हवालसे से इस  खबर की पुष्टि हुई हैं.

विस्फोट के बाद घटना स्थल पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल पहुचाया हैं. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा हैं. घायल लोगों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही हैं. घटना के बाद पुलिस पूरे इलाके में नाकाबंदी करने के बाद तलाशी अभियान तेज कर दी हैं. फिलहाल घटना के बाद अभी तक किसी संघटन ने जिम्मेदारी नहीं हैं. यह भी पढ़े: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के शपथ ग्रहण के दौरान सीरियल ब्लास्ट, देखें खौफनाक वीडियो

अफगानिस्तान में पिछले महीने भी एक धमाका हुआ था.  यह धमका अफगानिस्तान के बमियान प्रांत में सड़क के किनारे छिपाकर रखे गए बम फटने की वजह से हुआ. जिसमें एक यातायात पुलिस कर्मी समेत 17 लोगों की मौत हो गयी थी और पच्चास लोग घायल हुए हुए थे.

Share Now

\