अफगानिस्तान: काबुल में शादी समारोह के दौरान हुआ बड़ा धमाका, हादसे में 63 लोगों की मौत, 183 से ज्यादा जख्मी

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा घमाका हुआ है. यह धमाका शनिवार की देर रात हुआ है, जिसमें 63 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 182 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस धमाके के बाद लोगों में अफता-तफरी मच गई. लोग चीख-पुकार रहे थे और सभी इधर-उधर भाग रहे थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर Photo Credit: File Photo)

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में एक शादी समारोह (Wedding ceremony) के दौरान बड़ा धमाका (Huge Explosion) हुआ है. शनिवार देर रात हुए इस धमाके में मरने वालों की तादात बढ़कर 63 हो गई है, जबकि घायलों की संख्या 182 से ज्यादा बताई जा रही है. इससे पहले न्यूज ऐजेंसी एएनआई के हवाले से आई खबर के अनुसार, शनिवार रात हुे इस धमाके में 40 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोगों के घायल (More than 100 injured) होने की खबर आ रही थी, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार अब मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 63 हो गया है, जबकि 182 से ज्यादा लोग घायल हैं.

यह विस्फोट काबुल के पश्चिम क्षेत्र के दुबई शहर के एक वेडिंग हॉल में हुआ है. घटना स्थल पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, मेहमानों से भरे रिसेप्शन हॉल में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया और देखते ही देखते चारों तरफ मातम पसर गया. इस धमाके के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग चीख-पुकार रहे थे और इधर-उधर भाग रहे थे.

काबुल में शादी समारोह में बड़ा धमाका- 

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के अनुसार, यह धमाका स्थानीय समयानुसार रात 10.40 बजे की है, जबकि भारतीय समयानुसार रात 11.40 बजे यह धमाका हुआ है. हालांकि अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है, इसलिए साफ तौर पर यह नहीं कहा जा सकता है कि शादी समारोह में धमाका करने के पीछे क्या मकसद हो सकता है. हालांकि इससे 10 दिन पहले भी काबूल में एक कार में बम धमाका हुआ था, जिसमें 95 लोग घायल हो गए थे. यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान: काबुल में फिर हुआ बम धमाका, 2 पुलिसकर्मियों की हुई मौत

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के अधिकारियों ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या जारी नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 182 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बता दें कि इस शादी समारोह में करीब 1200 मेहमानों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन एक बड़े धमाके ने पल भर में खुशी के इस माहौल को मातम में तब्दील कर दिया.

Share Now

\