चीन: शांदोंग प्रांत के कोयला खदान में 22 श्रमिक फंसे, बचाव अभियान जारी

चीन के शांदोंग प्रांत की एक कोयला खदान में एक दुर्घटना में 22 श्रमिकों के फंसे होने की खबर है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Twitter)

बीजिंग: चीन के शांदोंग प्रांत की एक कोयला खदान में एक दुर्घटना में 22 श्रमिकों के फंसे होने की खबर है. 'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, युंचेंग जिले की खदान में शनिवार रात चट्टान के विस्फोटित होने से 22 श्रमिक अंदर फंस गए हैं.

प्रशासन के अनुसार, खदान के अंदर की वेंटिलेशन प्रणाली ने काम करना शुरू कर दिया है और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

इससे पहले चीन के पूर्वी अनहुई प्रांत में भी कोयले की खदान में हुए विस्फोट  में 29 कर्मचारी फंस गए थे. चीन के हुन्ना प्रांत में यह दुर्घटना मंगलवार को तड़के हुई थी. विस्फोट के बाद खदान में फंसे 10 कर्मचारियों को बाहर निकाला गया था .

 

Share Now

\