न्यूजीलैंड के बेथेल्स बीच के तट पर मिला 20 लाख डॉलर का कोकीन, नौकाओं की तलाशी में जुटी पुलिस

न्यूजीलैंड में पुलिस ने गुरुवार को वेस्ट ऑकलैंड के बेथेल्स बीच के तट पर 20 लाख डॉलर की कीमत का 19 बंडल कोकीन जब्त करने की सूचना दी है. पुलिस, हेलीकॉप्टरों और गश्ती नौकाओं की सहायता से समुद्री तट और उसके आसपास के क्षेत्रों की तलाशी कर रही है, ताकि ये बंडल कहां से आए हैं, उसका पता चल सके.

कोकीन (Photo Credit-Pixabay)

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड (New Zealand) में पुलिस ने गुरुवार को वेस्ट ऑकलैंड (West Auckland) के बेथेल्स बीच के तट पर 20 लाख डॉलर की कीमत का 19 बंडल कोकीन (Cocaine) जब्त करने की सूचना दी है. एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने फेसबुक पर बताया कि यह कोकीन उसे बुधवार देर रात को मिली.

रोडनी और वेस्ट ऑकलैंड पुलिस के उत्तरी तटीय के डिटेक्टिव इंस्पेक्टर कॉलिन परमेंटेर (Colin Parmenter) ने बयान में कहा, "पुलिस ने करीब 19 बंडलों को देखा और उसका परीक्षण किया, जिसमें कोकीन होने की पुष्टि हुई है. ऐसा अनुमान है कि इसकी कीमत लगभग 30 लाख डॉलर होगी."

यह भी पढ़ें : कोलकाता में लगभग 50 लाख रुपये की कीमत वाले 10 किलो ड्रग्स बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस, हेलीकॉप्टरों और गश्ती नौकाओं की सहायता से समुद्री तट और उसके आसपास के क्षेत्रों की तलाशी कर रही है, ताकि ये बंडल कहां से आए हैं, उसका पता चल सके.

Share Now

संबंधित खबरें

\