अंडमान में COVID-19 के 11 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 4750 के पार, कुल 61 लोगों की मौत
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 4758 हो गयी.
पोर्ट ब्लेयर, 7 दिसंबर : अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 4758 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि संक्रमण से यहां पर 61 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान किसी मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया.
यह भी पढ़ें : COVID 19: कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वरुण धवन ने फोटो शेयर कर लोगों को किया आगाह
उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान तीन मामलों की पुष्टि हुई जबकि आठ लोग कहीं से यात्रा करके लौटे थे. अधिकारी ने बताया कि आठ और लोगों के ठीक हो जाने से अब तक कुल 4624 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्रशासित क्षेत्र में 73 मरीजों का उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक कोविड-19 के 1,39,326 नमूनों की जांच हो चुकी है.