शिकागो में मेमोरियल डे वीकेंड के दौरान हुई गोलीबारी में 10 की मौत
शिकागो में मेमोरियल डे वीकेंड के दौरान हुई गोलीबारी में दस लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 अन्य घायल हो गए. शहर के मेमोरियल डे सप्ताहांत के दौरान 2015 के बाद से यहां हुई यह दूसरी सबसे बड़ी घटना है. पूर्व में हुई गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हुई थी.
शिकागो में मेमोरियल डे वीकेंड के दौरान हुई गोलीबारी में दस लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 अन्य घायल हो गए. शहर के मेमोरियल डे सप्ताहांत के दौरान 2015 के बाद से यहां हुई यह दूसरी सबसे बड़ी घटना है. पूर्व में हुई गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हुई थी. द शिकागो सन टाइम्स की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, स्टे एट होम के आदेश के बावजूद हॉलिडे वीकेंड में हुई मौत का आंकड़ा पिछले साल की तुलना की संख्या को पार कर गया. एक वर्ष पूर्व गोलीबारी में सात लोगों की मौत हुई थी और 34 अन्य घायल हुए थे.
वहीं, वर्ष 2018 में सात मौत और 30 घायल, वर्ष 2017 में छह मौत और 44 घायल और वर्ष 2016 में यह आंकड़ा 6 मौतों और 56 घायलों का था. पुलिस ने कहा, "सबसे घातक शूटिंग सोमवार शाम को गारफील्ड पार्क में वेस्ट साइड पर हुई. लगभग 8.30 बजे 45 और 52 वर्षीय दो आदमी फुटपाथ पर खड़े थे. तभी व्हाइट सेडान में किसी ने गोली चलाई."
यह भी पढ़ें- अमेरिका की एक कंपनी ने कोरोना वायरस संक्रमण की दवा का मनुष्यों में परीक्षण शुरू करने की घोषणा की
पुलिस ने कहा कि 45 वर्षीय व्यक्ति के सिर और शरीर के अन्य स्थान पर गोली मारी गई थी. बाद में स्ट्रोगर अस्पताल लाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि अन्य वृद्ध व्यक्ति के पैर में गोली लगी और उसे माउंट सिनाई अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत ठीक है.
गौरलतब है कि पिछले वीकेंड में पूरे शहर में हुई बंदूक हिंसा में छह लोग मारे गए थे, जबकि 32 अन्य घायल हो गए थे.