Sara Ali Khan, Janhvi Kapoor, Varun Dhawan, Tiger Shroff स्पॉट हुए I Celebs Spotted

फिल्म कूली नंबर 1 की रैप अप पार्टी रखी गई, जिसमें फिल्म के लीड एक्टर्स वरूण धवन और सारा अली ने स्टाइल में एंट्री ली। अक्षय कुमार का ये स्टाइल देखिए। करिशमा कपूर भी यहां पर बेहद खूबसूरत लग रही थीं, रितेश देशमुख ने अपने शेड्स पत्नी जेनेलिया की स्कर्ट के साथ मैच किए। इस पार्टी में फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी पहुंचे। वहीं पार्टी के होस्ट डेविड धवन और उनकी पत्नी कैमरा पर स्माइल करते देखे गए। टाइगर श्रॉफ, श्रद्दा कपूरा और रितेश देखमुख अपनी आने वाली फिल्म बाघी 3 के प्रमोशन में बिजी हैं। मुंबई के एक होटल में इन दिनों को स्पॉट किया गया। वहीं जान्हवी कपूर को एक कैफे के बाहर कैमरा ने कैप्चर किया।

Share Now

\