Onion Prices: देश में प्याज ने निकाले आंसू, 100 रु/किलो तक पहुंचा दाम

Onion Prices: देश में प्याज़ की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं. प्याज़ उत्पादन वाले राज्यों में बिन मौसम बारिश होने के कारण दाम में वृद्धि हो रही है. नागुपर में प्याज़ 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है. कोलकाता में प्याज़ की कीमत 100 रुपये तक पहुंच गई है.

Share Now

\