Onam 2019: Onam केरल का प्रमुख त्योहार है. हर जगह के मलयाली इसे बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. ये 10 दिनों तक चलता है. ये त्योहार हर साल श्रावण शुक्ल की त्रयोदशी को मनाया जाता है. इस दिन लोग साद्या का आनंद लेते हैं. साद्या का मतलब महाभोज होता है. जानें उन 8 पकवानों के बारे में जो साद्या में शामिल होते हैं.