Navratri 2019: नवरात्रि नौ दिन तक चलने वाला त्यौहार है. ये भारत के साथ-साथ विदेशों में भी धूम-धाम से मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह त्योहार अश्विन महीने में मनाया जाता है, जो कि आमतौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार सितंबर और अक्टूबर में पड़ता है. 9 दिनों तक मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर व्रत रखा जाता है. गुजरात और मुंबई जैसे कई राज्यों में नौ दिनों तक गरबा और डांडिया का आयोजन किया जाता है. इस साल नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू होगी और 7 अक्टूबर को समाप्त होगी. नवरात्रि के दसवें दिन विजयदशमी यानी दशहरा 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा.