Haryana Assembly Polls 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 78 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. हरियाणा के बीजेपी चीफ सुभाष बराला तोहाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने कई खिलाड़ियों को हाल ही में टिकट दिया है. रेसलर बबिता फोगाट दादरी से चुनाव लड़ेंगी. पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान संदीप सिंह पिहोवा विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त बरौदा सीट से चुनाव लड़ेंगे.