Coronavirus Outbreak: Mumbai Film City में शूटिंग रुकी, फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान

Coronavirus Impact On Entertainment Industry : सभी इंडोर और आउटडोर शूट कैंसिल करने के BMC कमिश्नर के निर्देश के बाद 17 मार्च से मुंबई फिल्म सिटी (Mumbai Film City) वीरान पड़ा है. 15 मार्च को, IMPPA ने सभी एंटरटेनमेंट शूट को 19-31 मार्च तक रद्द करने का फैसला किया था. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए शूटिंग बंद कर दी गई है. फिल्म सिटी में खाने के स्टॉल भी खाली दिखे. शूटिंग बंद होने की वजह से एंटरहटेनमेंट इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है. इससे ट्रेड, स्टूडियो, टीवी, OTT, एक्टर्स सभी को नुकसान झेलना पड़ेगा. टीवी और OTT प्लेटफॉर्म से ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री को इससे नुकसान हो रहा है.

Share Now

\