Bigg Boss 13 Ep 60 Updates | 23 Dec 2019: Madhurima Tuli ने Shehnaaz Gill के कैरेक्टर पर उठाए सवाल

Bigg Boss 13 Episode 60 Updates | 23 Dec 2019: पिछले हफ्ते हुई लड़ाई के बाद रश्मि देसाई ( Rashami Desai) चाहती हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का असली चेहरा सबके सामने आए. वो अरहान खान (Arhaan Khan) को बताती हैं कि सिद्धार्थ को 'दिल से दिल तक' से निकाल दिया गया था. इस लड़ाई में आरती सिंह (Arti Singh) का सपोर्ट नहीं मिलने से रश्मि उनसे नाराज़ हैं. वहीं दूसरी और, माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) घर का काम करने से मना कर देती हैं. इससे मधुरिमा और आरती में बहस हो जाती है. मधुरिमा, शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) के कैरेक्टर पर सवाल भी उठाती हैं.

ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.

Share Now

\