Xiaomi Mi Beard Trimmer भारत में 1,199 रुपये में लॉन्च, ट्रिम करने के लिए मिलेंगे 40 ऑप्शंस

Xiaomi इंडिया ने मार्केट में अपने लेटेस्ट प्रॉडक्ट के तौर पर Mi Beard Trimmer को लॉन्च किया है. बताना चाहते है कि कंपनी ने इसकी घोषणा Mi.com पर 3 मिनट और 47 सेकंड लंबे वीडियो के जरिये की है. कंपनी दावा कर रही है कि यह आज के पुरुष वर्ग को ध्यान में रखकर मार्केट में उतारा है. इसके साथ ही भारत में इसे 1,199 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है.

Xiaomi ट्रिमर (Photo Credits-Facebook)

नई दिल्ली.  Xiaomi इंडिया ने मार्केट में अपने लेटेस्ट प्रॉडक्ट के तौर पर Mi Beard Trimmer को लॉन्च किया है. बताना चाहते है कि कंपनी ने इसकी घोषणा Mi.com पर 3 मिनट और 47 सेकंड लंबे वीडियो के जरिये की है. कंपनी का यह प्रॉडक्ट लॉन्च ऐसे समय पर सामने आया है जब शाओमी ने कुछ दिनों पहले Twitter account पर Trimmer का एक टीजर जारी किया था. Mi Beard Trimmer उन पांच अनाउंसमेंट में से एक है जिसके बारे में कंपनी ने हाल ही ऐलान किया है.

कंपनी दावा कर रही है कि यह आज के पुरुष वर्ग को ध्यान में रखकर मार्केट में उतारा है. इसके साथ ही भारत में इसे 1,199 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. कंपनी का कहना है कि इस ट्रिमर (Trimmer) में कई खास फीचर दिए जाएंगे जो इसे बहुत जल्द भारत का सबसे पसंदीदा ट्रिमर बना देंगे. यह भी पढ़े-Xiaomi ने लिया बड़ा फैसला, 10 जनवरी को लॉन्च होगा कंपनी का सबसे दमदार स्मार्टफोन

बता दें कि शाओमी (Xiaomi) के इस ट्रिमर (Trimmer) को mi.com और Mi Homes के अलावा ऐमजॉन इंडिया पर प्री-बुक किया जा सकता है.

वही अगर फीचर्स की बात करें तो शाओमी (Xiaomi) का यह ट्रिमर 40 लेंथ सेटिंग्स के साथ दिया गया है. इसके साथ ही ट्रिमर (Trimmer) का बैटरी बैकअप 90 मिनट का है और यह आईपीएक्स रेटिंग्स के साथ आपको मिलेगा. शाओमी (Xiaomi) द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रिमर (Trimmer) में हेवी ड्यूटी स्टेनलेस स्टील का उपयोग हुआ है. इस ट्रिमर (Trimmer) को तार और बिना के तार के भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं. ट्रिमर (Trimmer) को 5 मिनट चार्ज कर 10 मिनट तक इस्तेमाल आप कर सकते है.

Share Now

\