चेतावनी: आपका मोबाइल नंबर बंद कर दिया जाएगा! ऐसी फर्जी धमकी देने वाले जालसाजों से रहें सावधान
आजकल मोबाइल फ़ोन पर फ़र्जी कॉल आना आम बात हो गई है. अब एक नया घोटाला सामने आया है जिसमें लोगों को धमकाया जा रहा है कि उनका मोबाइल नंबर बंद कर दिया जाएगा.
आजकल मोबाइल फ़ोन पर फ़र्जी कॉल आना आम बात हो गई है. अब एक नया घोटाला सामने आया है जिसमें लोगों को धमकाया जा रहा है कि उनका मोबाइल नंबर बंद कर दिया जाएगा. Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) ने इस बारे में लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है.
क्या है ये नया घोटाला?
इस घोटाले में फ़र्जी कॉलर्स लोगों को फोन करते हैं और "Telecom Department" या "TRAI" की तरफ से उनका नंबर बंद करने की धमकी देते हैं. लोगों को डराने के लिए फ़र्जी कॉलर्स कई तरह के दबाव डालते हैं, जैसे:
- नंबर को तुरंत बंद करने की धमकी देना.
- पैसे मांगना.
- किसी खास वेबसाइट या ऐप पर जाने के लिए कहना.
TRAI ने साफ कर दिया है कि TRAI किसी भी मोबाइल नंबर को बंद करने के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. TRAI की तरफ़ से कोई भी कॉल नहीं किया जा रहा है जिसमें किसी के नंबर को बंद करने की बात कही जा रही हो.
क्या करें अगर आपको ऐसा कॉल आए?
- कॉल काट दें.
- फ़र्जी कॉलर को कोई भी जानकारी न दें.
'Chakshu-Report Suspected Fraud Communications' फीचर का इस्तेमाल करके इस बारे में शिकायत करें.
कैसे करें शिकायत?
आप Sanchar Saathi पोर्टल (www.sancharsaathi.gov.in) पर जाकर 'Chakshu' फीचर का इस्तेमाल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
याद रखें
- किसी भी अज्ञात नंबर या संदिग्ध नंबर से आने वाले कॉल पर ध्यान न दें.
- अपनी निजी जानकारी कभी भी शेयर न करें.
- अपने मोबाइल ऑपरेटर की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप के अलावा किसी भी दूसरे लिंक पर क्लिक न करें.
- बचें रहें और अपने आप को फ़र्जी कॉलर्स से बचाएँ!