Vivo V19 Launch: वीवो के 64 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन की आज भारत में लॉन्चिंग, जानें इस फोन की कीमत और खासियत
वीवो के 64 मेगापिक्सल वाले वीवो वी19 स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते भारत में इस लॉन्चिंग टल गई थी, लेकिन लोगों का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि अब ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने जा रहा है. इसमें कई सारे फीचर्स दिए गए हैं और इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को इतनी रकम चुकानी होगी.
Vivo V19 Launch: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज (12 मई 2020) भारत में वीवो वी19 (Vivo V19) स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है. दरअसल, वीवो के 64 मेगापिक्सल (64 Megapixel) वाले इस स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के चलते भारत में इसकी लॉन्चिंग टल गई थी, पर अब लोगों का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि आज ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने जा रहा है. हालांकि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर स्मार्टफोन कंपनी वीवो इस फोन को ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए लॉन्च करने जा रही है. जानकारी के अनुसार, वीवो वी19 स्मार्टफोन (Vivo V19 Smartphone) में 4 कैमरों के साथ कई खास फीचर्स दिए गए हैं. चलिए जानते हैं इस फोन में कौन-कौन से खास फीचर्स होंगे और इसे खरीदने के लिए आपको कितनी रकम खर्च करनी पड़ सकती है.
Vivo V19 के फीचर्स
बताया जा रहा है कि ग्लोबली लॉन्च हुए वीवो वी19 स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी+ ड्यूल आईव्यू E3 सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा.
कैमरे की बात करें तो वीवो वी19 में रियल क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल सुपर वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर लेंस दिए जाएंगे. अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं तो खुश हो जाइए, क्योंकि इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस भी मौजूद रहेगा.
इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी जाएगी. यह फोन 8 जीबी रैम और 256 स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. लॉन्चिंग के बाद ग्राहक इस फोन को पियानो ब्लैक और मिस्टिक सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे. यह भी पढ़ें: OnePlus 8 Series Launched in India: वन प्लस 8 और OnePlus 8 प्रो की कीमत 41,999 से शुरू
Vivo V19 की कीमत
अगर आप 20 से 25 हजार रूपए के भीतर कोई अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो समझ लीजिए कि आपका इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि 4 कैमरे और ढेर सारे फीचर्स वाला वीवो वी19 आपके बजट में फिट बैठ सकता है. एक ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वीवो वी19 स्मार्टफोन को 20 हजार से 24,990 रुपए के बीच लॉन्च किया जा सकता है.