वीवो के इन दो स्मार्टफोन्स की कीमतों में 2,000 रुपये तक की हुई कटौती

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, इस महीने ही वीवो ने वीवो नेक्स स्मार्टफोन की कीमतों में घटोत्तरी का फैसला लिया है. टेक जगत के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक कंपनी ने वीवो वी11 प्रो और वीवी वी11 की कीमत में 2,000 रुपए तक की कटौती की है.

स्मार्टफ़ोन (Photo Credit-Vivo Official Website)

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, इस महीने ही वीवो ने वीवो नेक्स स्मार्टफोन की कीमतों में घटोत्तरी का फैसला लिया है. टेक जगत के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक कंपनी ने वीवो वी11 प्रो और वीवो वी11 की कीमत में 2,000 रुपए तक की कटौती की है.

वीवो वी11 और वीवो वी11 प्रो कीमत:

लॉन्च किए जाने के बाद वीवो वी11 प्रो के दाम को पहली बार कम किया गया है. वहीं, वीवो वी11 की कीमत में दूसरी बार कटौती की गई है और इसकी के साथ अब 25,990 रुपये वाला वीवो वी11 प्रो अब 23,990 रुपये में मिलेगा. इसका मतलब है कि यह फोन 1,000 रुपये सस्ता हो गया है. दूसरी तरफ, 20,990 रुपये वाले वीवो वी11 की कीमत 19,990 रुपये हो गई है.

यह भी पढ़ें- वीवो एपेक्स 2019 कंसेप्ट फोन से उठा पर्दा, जानिए खास फीचर्स

वीवो वी11 और वीवो वी11 प्रो कैमरा:

वीवो वी11 के कैमरे की बात की जाए तो पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है. प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का. वहीं, फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का सेंसर है वो भी एआई आधारित फीचर के साथ. स्मार्टफोन की बैटरी 3,315 एमएएच की है. यह 18 वॉट क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. वहीं वीवो वी11 प्रो में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है. प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का. इस स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. वहीं अगर बैटरी की बात की जाए तो आपको बता दें कि स्मार्टफोन की बैटरी 3400 एमएएच की दी जा रही है.

या भी पढ़ें- वीवो का नया स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगी 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज सिर्फ इतने रुपए में

वीवो वी11 और वीवो वी11 प्रो स्पेसिफिकेशन:

वीवो वी11 की बात की जाए तो, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलेगा. इस शानदार स्मार्टफो में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जा रही है. इसके अलावा स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. वहीं अगर रैम की बात की जाए तो आपको बता दें कि इसमें 6 जीबी रैम मौज़ूद हैं. इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा. इसके अलावा वीवो वी11 प्रो भी अपने खूबियों के चलते बेहद ही खास स्मार्टफोन है. वीवो वी11 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलता है. इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है. नए फोन में एड्रेनो 512 जीपीयू है और 6 जीबी रैम दिए गए हैं.

Share Now

\