10 हजार से कम के हैं ये 5 स्मार्टफोन्स, जिन्हें आप अपने परिजनों को कर सकते हैं गिफ्ट

ये स्मार्टफोन 10,000 रूपये तक की रेंज में आपको भारतीय बाजार में मिल जाएंगें और इनके फीचर्स भी काफी बेहतरीन हैं. ये सभी लेटेस्ट और अहम फीचर्स वाले हैं.

बेहतरीन फीचर्स वाले सस्ते स्मार्टफोन (Photo Credit-PIXABAY)

स्मार्टफोन आज के समय की सबसे बड़ी जरूरतों में शामिल हैं. वर्तमान के डिजिटल युग में स्मार्ट फोन हर किसी की चाहत है. गांव-गांव, शहर-शहर हर जगह स्मार्ट फोन की डिमांड आए दिन बढती जा रही है. देश में इन दिनों कई सस्ते स्मार्ट फोन लॉन्च हो रहें हैं. ये स्मार्टफोन आपके बजट में तो हैं ही साथ ही इन में वे तमाम फीचर मौजूद हैं जो किसी महंगे स्मार्टफोन में रहते हैं. बेहतरीन कैमरा, बिग इंटरनल स्टोरेज, सेल्फी कैमरा, अच्छी रैम जैसी तमाम तकनीक इनमें उपलब्ध है. हम आपको यहां ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहें हैं जो लेटेस्ट होने के साथ-साथ आपके बजट में हैं.

ये स्मार्टफोन 10,000 रूपये तक की रेंज में आपको भारतीय बाजार में मिल जाएंगें और इनके फीचर्स भी काफी बेहतरीन हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ 5 स्मार्टफोन जिनकी कीमत 10,000 रूपये से कम हैं.

रेडमी वाई 1

शाओमी रेडमी वाई1 की सबसे अहम खासियत 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. भारत में रेडमी वाई1 की कीमत 8,999 रुपये है. इसमें 32 GB स्टोरेज और 3 GB रैम वेरिएंट है. यह एफ/2.0 अपर्चर, 76.4 डिग्री वाइड एंगल लेंस और एलईडी सेल्फी लाइट से लैस है.

सैमसंग गैलेक्सी ऑन8:

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माण करने वाली कंपनी सैमसंग का बजट फोन गैलेक्सी ऑन8 भी आप तोहफे के तौर पर दे सकते है. इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. एंड्रॉइड v6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम है.

कूल पैड नोट 5 लाईट

कूल पैड नोट 5 लाईट की कीमत 8,199 रुपये है. इसमें 5 इंच HD डिस्प्ले हैं. 5D curved glass दिया गया है. स्मार्टफोन Cool UI 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. 1GHz quad-core MediaTek प्रोसेसर है. 3GB RAM है. इंटरनल मेमोरी 16 GB है. 13 MP रियर कैमरा दिया गया है और 8 MP का फ्रंट कैमरा भी है. 2500mAh की बैटरी है.

मोटो G4 प्लस

मोटो G 4 प्लस की कीमत 10000 है. 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले है. स्नैपड्रेगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. फोन दो वेरिएंट में है. पहला वेरिएंट 16 GB स्टोरेज और 2 GB रैम से लैस, तो दूसरा वेरिएंट 32 GB स्टोरेज और 3 GB रैम से लैस है. इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. हैंडसेट 6.0.1 एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है.

लेनोवो K8 प्लस:

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो का यह फोन 8499 में ख़रीदा जा सकता है. इस फोन में 5.2 इंच का डिस्प्ले है. स्क्रीन साइज कम होने के बाद भी K8 प्लस का रेजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स का है. इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.

कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा मिल रहा है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. यह स्मार्टफोन 4000 एमएएच की बैटरी से लैस है.

'ऑनर 7सी

'ऑनर 7सी, एक अच्छा आप्शन है. 'ऑनर 7सी' में 13 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का ड्यूअल लेंस पिछला कैमरा सेटअप है. इसका अगला कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जिसमें इंटेलीजेंट सेल्फी सॉफ्टवेयर लगा है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है. हॉनर 7सी के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, 3जी, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं.

इन्फिनिक्स नोट 5:-

10 हजार रूपये की कीमत वाला यह फ़ोन 5.99 इंच डिस्प्ले वाला है इसकी रैम 3GB और इंटरनल स्टोरेज 32GB है. इसमें रियर कैमरा 12MP और सेल्फी कैमरा 16MP है. साथ ही बैटरी 4500mAh है.

Share Now

\