TikTok पर वीडियो पोस्ट कर ऐसे कमाएं पैसे, जानें ट्रिक्स

छोटे वीडियो बनाने के लिए मशहूर प्लेटफॉर्म मंच टिक टॉक (TikTok) सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं है. यहां से आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है. आपने अक्सर देखा होगा कि 30 सेकंड से छोटे फनी, इमोशनल, एक्टिंग आदि वाले वीडियो खूब देखने को मिल जाते है.

टिक टॉक (Photo Credits: IANS)

छोटे वीडियो बनाने के लिए मशहूर प्लेटफॉर्म मंच टिक टॉक (TikTok) सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं है. यहां से आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है. आपने अक्सर देखा होगा कि 30 सेकंड से छोटे फनी, इमोशनल, एक्टिंग आदि वाले वीडियो खूब देखने को मिल जाते है. और यह महज कुछ ही घंटों में वायरल हो जाते है. इनमें से कई वीडियो ऐसे भी होते है, जिन्हें लाखों लोग देख चुके होते है. आज टिक टॉक के बलबूते खुद की पहचान बनाने वालों की फेहरिस्त बेहद लंबी हो चुकी है. हम यह सब आपको इसलिए बता रहे है, क्योकि आपका मशहूर होना ही इस मंच से कमाई का जरिया बन सकता है. आपके चाहनेवालों की संख्या आपकी कमाई को निर्धारित करेगी. वर्तमान समय में टिक टॉक पर वर्तमान समय में 20 करोड़ से ज्यादा भारतीय यूजर्स है.

टिक टॉक पर मशहूर होने का सबसे आसान और सटीक तरीका किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर आकर्षक वीडियो बनाना है. इससे आपका वीडियो खुद ही लोगों की पहुंच में आ जाएगा. आज कई प्रमुख ब्रांड टिक टॉक से जुड़ना चाहते है, जिससे वह अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर कमाई बढ़ा सके. हाल ही में मोबाइल फोन ब्रांड itel ने टिक टॉक पर एक सोशल मीडिया अभियान शुरू किया, जो केवल तीन दिनों में दो बिलियन से अधिक बार देखा गया. इसके अलावा Amazfit, Moov और Bingo भी अपने-अपने तरीके से यहां लोगों से जुड़ने की कोशिश की. TikTok की कंपनी ByteDance ने लॉन्च किया 4 रियर कैमरे वाला पहला स्मार्टफोन

हालांकि YouTube की तरह टिक टॉक अपने यूजर्स के साथ कमाई नहीं शेयर करता. ऐसे में यूजर्स किसी ब्रांड के प्रचार, स्पोंसरशिप और अपने ट्रैफ़िक को किसी अन्य प्लेटफार्म पर डाइवर्ट कर पैसे कमा सकता है. हालांकि इसको लेकर भी टिक टॉक के पास कोई पालिसी नहीं है. इसलिए आपको खुद यह काम करना पड़ता है.

यूजर अपने कंटेंट को ब्रांड के मुताबिक बनाकर या हैशटैग चैलेंज में स्पोंसरशिप के साथ भाग ले सकते है. कमाई को बढ़ाने का एक और तरीका यह भी है कि उसी ब्रांडेड कंटेंट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया जाए. ध्यान रहे कंपनियां अपने प्रोडक्ट को सही और अधिक लोगों तक पहुँचाने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करती हैं. इसलिए जरुरी है कि आपका कंटेंट कंपनी के लक्षित दर्शक के मुताबिक ही हो. अपके कंटेंट से कंपनी को फायदा हुआ तो आपकी कमाई कई गुना बढ़ सकती है. क्योकि ऐसा होने पर आपसे नामी-गिरामी कंपनियां खुद ही संपर्क करने लगेंगी.

Share Now

\