स्मार्टफोन को पोर्टेबल AR डिवाइस में बदल देगा यह सॉफ्टवेयर, जानें कैसे

रिसर्चर्स ने एक नया सॉफ्टवेयर सिस्टम विकसित किया है. यह स्मार्टफोन को ऑगमेंटेड रियलिटी पोर्टल्स में बदल देता है, जिससे यूजर्स वर्चुअल बिल्डिंग ब्लॉक्स, फर्नीचर और अन्य ऑब्जेक्ट्स को रियल-वल्र्ड बैकड्रॉप में रखने में सक्षम होते हैं, और अपने हाथों का इस्तेमाल कर उन ऑब्जेक्ट्स को इधर-उधर कर सकता है, जैसे की वह वास्तव में वहां मौजूद हो.

स्मार्टफ़ोन (Photo Credit-Vivo Official Website)

न्यूयॉर्क: रिसर्चर्स ने एक नया सॉफ्टवेयर सिस्टम विकसित किया है. यह स्मार्टफोन को ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality) पोर्टल्स में बदल देता है, जिससे यूजर्स वर्चुअल बिल्डिंग ब्लॉक्स, फर्नीचर और अन्य ऑब्जेक्ट्स को रियल-वर्ल्ड बैकड्रॉप में रखने में सक्षम होते हैं, और अपने हाथों का इस्तेमाल कर उन ऑब्जेक्ट्स को इधर-उधर कर सकता है, जैसे की वह वास्तव में वहां मौजूद हो.

ब्राउन विश्वविद्यालय के रिसर्चर्स ने कहा कि पोर्टल-बेल नाम का नया सिस्टम कलाकारों, डिजाइनरों, खेल डेवलपर्स और अन्य लोगों को एआर के साथ प्रयोग करने के लिए एक टूल के तौर पर काम कर सकता है.

यह भी पढ़ें : कजाकिस्तान: तकिए के नीचे स्मार्टफोन रखकर चार्ज कर रही थी 14 साल की लड़की, ब्लास्ट होने की वजह से गई जान

ब्राउन में कंप्यूटर विज्ञान के सहायक प्रोफेसर जेफ हुआंग ने कहा, "हम कुछ ऐसा बनाना चाहते थे, जो एआर को पोर्टेबल बना दे, ताकि लोग उसे बिना किसी बल्की (भारी) हेडसेट्स के आसानी से कहीं भी ले जा सकें. हम यह भी चाहते थे कि लोग वर्चुअल दुनिया से प्राकृतिक रूप से अपने हाथों का इस्तेमाल करते हुए इंट्रैक्ट करें."

Share Now

\