तेजस्वी यादव का सहयोगी दलों पर तंज, 'कोई छक्का मारते रहे और एक तरफ से विकेट भी गिरे, यह ठीक नहीं'

बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को इशारों ही इशारों में सहयोगी दलों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कोई छक्का मारते रहे और एक तरफ से विकेट गिरता रहे, यह ठीक नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग टीम पर विश्वास करते हैं. टीम यूनिटी पर विश्वास करते हैं.

Tejashwi Yadav - ANI

पटना, 16 जनवरी : बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को इशारों ही इशारों में सहयोगी दलों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कोई छक्का मारते रहे और एक तरफ से विकेट गिरता रहे, यह ठीक नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग टीम पर विश्वास करते हैं. टीम यूनिटी पर विश्वास करते हैं.

पटना में क्रिकेट चैंपियनशिप के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा का कोई स्कोप नहीं है. पत्रकारों ने जब उनसे क्रिकेट की तरह राजनीतिक पिच पर भी छक्का लगाने के संबंध में सवाल किया तब उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम टीम पर विश्वास करते हैं. एक व्यक्ति छक्का लगाये और दूसरी तरफ से टीम के खिलाड़ी आउट होते रहें, यह भी ठीक नहीं है. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के 24 साल पुराने मामले में एक पूर्व थानाध्यक्ष को 10 साल कैद

उन्होंने यह भी कहा कि जनता मालिक है और जनता की उम्मीद पर हम लोग खरा उतरने का काम कर रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि देश में बिहार में पहली महागठबंधन की सरकार है, जिसने एक साथ लगभग पौने दो लाख शिक्षकों की बहाली की है. हम लोग पूरी मजबूती से काम करेंगे. इफ एंड बट का कोई सवाल ही नहीं है.

Share Now

\