Instagram से 4.9 करोड़ हाई-प्रोफाइल यूजर्स का डेटा हुआ लीक
सोशल मीडिया (Social media) की प्रतिष्ठित साइट इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए लाखों सेलिब्रिटी और प्रभावशाली व्यक्तियों की निजी जानकारी लीक हो गई है. लीक्ड डेटा को मुंबई आधारित सोशल मीडिया मार्केटिंग फर्म Chtrbox TechCrunch में सोमवार को ट्रेस किया गया.
सोशल मीडिया (Social media) की प्रतिष्ठित साइट इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए लाखों सेलिब्रिटी और प्रभावशाली व्यक्तियों की निजी जानकारी लीक हो गई है. लीक्ड डेटा को मुंबई आधारित सोशल मीडिया मार्केटिंग फर्म Chtrbox TechCrunch में सोमवार को ट्रेस किया गया. बता दें कि डेटा में 4.9 करोड़ हाई प्रोफाइल लोगों का डेटा है, जिसमें फूड ब्लॉगर, सेलिब्रिटी और अन्य सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर शामिल हैं.
जिन लोगों का डेटा लीक हुआ है उन सभी के रिकॉर्ड में उन्हें फॉलो करने वाले आम लोगों की संख्या, पब्लिक डेटा, बायो, प्रोफाइल पिक्चर, लोकेशन और यहां तक कि निजी कानटैक्ट की जानकारी भी लीक हुई है. जैसे ही ये करने वाली फर्म चैटरबॉक्स को खुलासे की खबर लगी तो उसने डेटाबेस को ऑफलाइन कर दिया.
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने के लिए फेसबुक यूजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बता दें कि सबसे पहले सिक्यॉरिटी रिसर्चर अनुराग सेन को इसकी जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने टेकक्रंच को इसके लिए अलर्ट किया था. यूजर्स के डेटा को एक्सपोज करने वाली चैटरबॉक्स अपने अकाउंट पर स्पॉन्सर्ड कॉन्टेंट को पोस्ट करने के लिए प्रभावशाली व्यक्तियों को पैसे देती है. डेटा लीक की यह खबर आने के बाद, इंस्टाग्राम के मालिकाना हक वाली कंपनी फेसबुक ने कहा कि वह इस मामले की जांच कर रही है.