PUBG Addiction: स्टूडेंट ने परीक्षा के दौरान आंसर शीट में लिखा 'कैसे खेलें पबजी गेम', फेल होने पर पैरेंट्स को बुलाया गया

लड़के ने बताया कि मैं पढ़ाकू था लेकिन पबजी गेम की तरफ आकर्षित हो गया क्योंकि यह मजेदार था.

पबजी (File Photo)

देश भर में लोकप्रिय ऑनलाइन गेम ‘प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड्स’ (PUBG) की लत एक लड़के को ऐसी लगी कि उसने परीक्षा के दौरान आंसर शीट में 'पबजी गेम कैसे खेलें' इसके बारे में लिख दिया और नतीजतन वह फेल (Fail) हो गया. दरअसल, कर्नाटक (Karnataka) के एक लड़के ने फर्स्ट ईयर की प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा में इकोनॉमिक्स (Economics) के पेपर में 'पबजी गेम कैसे खेलें' केवल इसके बार में लिखा और इस कारण वह फेल हो गया. हालांकि पिछले साल ही उसने एसएसएलसी परीक्षा (SSLC Exam) डिस्टिंक्शन के साथ पास की थी. लेकिन पबजी गेम की लत के कारण वह इस बार परीक्षा में फेल हो गया.

लड़के ने बताया कि मैं पढ़ाकू था लेकिन पबजी गेम की तरफ आकर्षित हो गया क्योंकि यह मजेदार था. पबजी खेलते-खेलते कब मुझे इस गेम की लत लग गई, पता ही नहीं चला. कभी-कभी तो मैंने अपनी क्लासेज भी बंक की और पास के गार्डन में बैठ गया. उसने बताया कि मुझे खुद पर गुस्सा आया और इसलिए मैंने आंसर शीट में पबजी के बारे में लिख दिया. अब मेरे पैरेंट्स ने मुझसे मोबाइल ले लिया है लेकिन फिर भी गेम की छवियां मेरे दिमाग में घूमती रहती हैं. अब मुझे एहसास होता है कि यह कितना खतरनाक गेम है.

इस लड़के की आंसर शीट को जिन्होंने चेक किया उनका कहना है कि आम तौर पर छात्र जिन्हें आंसर नहीं आता है वे फिल्मों के गाने या फिर डायलॉग्स लिख डालते हैं. लेकिन इस लड़के ने गेम के बारे में सब कुछ लिखा- गेम को डाउनलोड करने से लेकर इसे कैसे खेलें. उन्होंने कहा कि लड़के ने इस गेम में महारत हासिल कर ली थी. मैंने इस बारे में प्रिसिंपल को बताया है और हमने लड़के के पैरेंट्स को बुलाया है. इस बीच, लड़के को अब जून में होने वाली परीक्षा देने का अवसर मिलेगा. यह भी पढ़ें- PUBG खेलने की लत का शिकार शख्स का कारनामा, बहन के मंगेतर को मारा चाकू

गौरतलब है कि 16 मार्च को महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में दो युवक पबजी गेम खेलने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.

Share Now

\