Orient Technologies IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला ओरिएंट टेक का आईपीओ, यहां जानें प्राइस बैंड समेत सभी जरूरी डिटेल

आईटी सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (IPO) आज खुल गया है. निवेशक इसके शेयरों के लिए 23 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं. बुधवार, 21 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर इसका पब्लिक इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया.

Photo- orientindia.in

Orient Tech IPO: आईटी सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (IPO) आज खुल गया है. निवेशक इसके शेयरों के लिए 23 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं. बुधवार, 21 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर इसका पब्लिक इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया. NSE डेटा के अनुसार, पब्लिक इश्यू को सुबह 11:42 बजे तक इश्यू आकार के मुकाबले 2.24 गुना बोलियां मिलीं. अब तक रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व कोटा 3.86 गुना सब्सक्राइब हुआ है, गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए कोटा को बोलियों से 2.65 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने आरक्षित शेयरों से 1.32 गुना सब्सक्राइब किया है.

ओरिएंट टेक के शेयर ग्रे मार्केट (GMP) में 32 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं. ओरिएंट टेक आईपीओ का अपर प्राइज बैंड 206 रुपये प्रति शेयर है, और शेयर ग्रे मार्केट (15% GMP) में 238 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढें: पैसे कमाने का शानदार मौका! Sanstar का 510 करोड़ रुपये का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, यहां जानें पूरी डिटेल

ओरिएंट टेक आईपीओ की जरूरी डिटेल

जानकारी के मुताबिक, ओरिएंट टेक्नोलॉजीज इस इश्यू के जरिए 214.76 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 94.76 करोड़ रुपये के 4,600,000 शेयर बेच रहे हैं और प्रमोटरों ने 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए हैं. कंपनी के शेयर 28 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे.

 

Share Now

\