One Plus 9 Series: वन प्लस 9 सीरीज को बॉक्स में चार्जर के साथ किया जाएगा पेश

एक ऐसे समय में जब स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां चार्जिग यूनिट के साथ फोन को पेश किए जाने से कतरा रही हैं, उस वक्त वन प्लस की तरफ से इसे चार्जर के साथ लॉन्च किए जाने की बात कही गई है

वनप्लस (Photo Credits: Twitter)

बीजिंग, 9 मार्च : एक ऐसे समय में जब स्मार्टफोन (smartPhone) बनाने वाली कंपनियां चार्जिग यूनिट के साथ फोन को पेश किए जाने से कतरा रही हैं, उस वक्त वन प्लस (One Plus) की तरफ से इसे चार्जर के साथ लॉन्च किए जाने की बात कही गई है. कंपनी द्वारा अपनी फ्लैगशिप 9 सीरीज को 23 मार्च पेश किया जाएगा. गिज्मोचाइना के मुताबिक, वन प्लस के फाउंडर और सीईओ पीट लाउ ने वन प्लस कम्यूनिटी फोरम पर एक कमेंट के जरिए इस जानकारी का खुलासा किया है.

पिछले हफ्ते पीट ने एक टीजर को पोस्ट करते हुए वन प्लस 9 सीरीज (One Plus 9 Series) के लॉन्च होने और कैमरा बनाने वाली कंपनी हैसलब्लाड के साथ पार्टनरशिप होने की ओर इशारा किया था. इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा था, "चार्जर के बिना ही नया फोन लॉन्च!" यह भी पढ़ें : OnePlus Nord 2 Launch Date: भारत में इस महीने लॉन्च होगा वन प्लस नॉड 2, इन धमाकेदार फीचर्स से होगा लैस

इसके जवाब में पीट ने कहा था, "इस बारे में चिंता न करें. हमारा बॉक्स के अंदर चार्जर है."

Share Now

\