WhatsApp ग्रुप में कोई नहीं देख पाएगा आपका फोन नंबर, कमाल का है ये फीचर
जब आप किसी ग्रुप में को ज्वॉइन करेंगे तो आपका फोन नंबर सभी मेंबर्स से छिपा रहेगा. हालांकि, बाद में आप किसी स्पेसिफिक सब-ग्रुप में अपने हिसाब इसे शेयर कर सकते हैं.
टेक, 8 अगस्त: WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है. ये फीचर प्राइवेसी (Privacy) के हिसाब से काफी अहम है. इसकी मदद से यूजर्स अपने फोन नंबर को छिपा पाएंगे. इस कमाल रे फीचर को WhatsApp के Android बीटा वर्जन 2.22.17.23 में देखा गया है. ये ऐप गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए उपलब्ध है. ये भी पढ़ें- WhatsApp का नया फीचर! ग्रुप एडमिन अब डिलीट कर सकेंगे कोई भी मैसेज
रिपोर्ट के अनुसार, ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में ही है. WABetaInfo की रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉट्सऐप जल्द लोगों को स्पेसिफिक व्हाट्सएप ग्रुप से फोन नंबर हाइड (Hide Phone Number From Whatsapp Group) करने का ऑप्शन (Number Hide Option) दे सकता है. इस फीचर को शुरुआत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है.
ये फीचर डिफॉल्ट डिएक्टिवेट होता है. जब आप किसी ग्रुप में को ज्वॉइन करेंगे तो आपका फोन नंबर सभी मेंबर्स से छिपा रहेगा. हालांकि, बाद में आप किसी स्पेसिफिक सब-ग्रुप में अपने हिसाब इसे शेयर कर सकते हैं. इसे एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.22.17.23 के लिए रोलआउट किया जा रहा है. रिपोर्ट में इसको लेकर स्क्रीनशॉट भी दिखाया गया है. इसमें कम्युनिटी के लिए फोन नंबर शेयरिंग फीचर दिखाया जा रहा है.
इस फंक्शनलिटी को वॉट्सऐप कम्युनिटी के लिए के लिए एक्सक्लूसिवली उपलब्ध करवाया जाएगा. माना जा रहा है कि फाइनल रिलीज से पहले इसमें बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
ग्रुप एडमिन्स किसी भी मैसेज को डिलीट कर पाएंगे
WABetaInfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp जल्द ही एक ऐसा फीचर जारी कर सकता है जिससे ग्रुप एडमिन्स किसी भी मैसेज को सभी मेंबर्स के लिए डिलीट कर पाएंगे. ध्यान दें कि यह सर्विस केवल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है.
अगर आप ग्रुप एडमिन हैं और आप इनकमिंग मैसेज को डिलीट करने का प्रयास करते हैं और आपको आने वाले किसी मैसेज को डिलीट करने का प्रयास करते हैं और आपको delete for everyone फीचर दिखाई देता है तो समझ जाइएगा कि आपके लिए यह सर्विस उपलब्ध कराई गई है.