TikTok की जगह लेगा Mitron? जानें 5 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड वाले इस मजेदार Video मेकिंग एप के बारे में

टिकटोक के अलावा प्लेस्टोर पर कई सारे शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप्लीकेशन्स मौजूद हैं. लेकिन इन सभी एप्स में टिकटोक की बड़ी पॉपुलैरिटी है. अब इन वीडियो मेकिंग एप्स की दुनिया में 'मित्रों' नाम का ये नया एप काफी लोकप्रियता हासिल करता हुआ नजर आ रहा है.

मित्रों एप (Photo Credits: Google Play Store)

टिकटोक (TikTok) के अलावा प्लेस्टोर पर कई सारे शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप्लीकेशन्स मौजूद हैं. लेकिन इन सभी एप्स में टिकटोक की बड़ी पॉपुलैरिटी है. अब इन वीडियो मेकिंग एप्स की दुनिया में 'मित्रों' (Mitron) नाम का ये नया एप काफी लोकप्रियता हासिल करता हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि ये एप भारत में बनाया गया है जिसे आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) के एक छात्र ने एक महीने पहले बनाया था. इस एप को प्लेस्टोर (Playstore) पर 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है. दूसरी तरफ टिकटोक एप को लेकर बढ़ता विवाद और इसे लेकर बैन करने की मांग के बीच 'मित्रों' एप लोगों के बीच पसंद किया जाने लगा है.

आइये हम आपको इस शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप के बारे में बताते हैं जो इंटरनेट पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है.

क्या है मित्रों?

प्लेस्टोर पर दिए गए विवरण के अनुसार, 'मित्रों' एक फ्री शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप है जिसे उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें कलात्मक वीडियो बनाने का शौक है. ये एप इस्तेमाल करने में काफी दिलचस्प है जिसमें आप वीडियो को एडिट, डिजाइन और साथ ही शेयर कर सकते सकते हैं. यूजर्स इस एप की जबरदस्त लाइब्रेरी में से बढ़कर एक वीडियो सर्च करके बना भी सकते हैं. इस एप का इंटरफेस काफी हद तक टिकतोक एप से मिलता जुलता है. इस एप में किसी भी यूजर का प्रोफाइल पेज टिकटोक एप के पेज जैसा ही है.

ये कैसे काम करता है?

अगर एक यूजर को वीडियोज बनाने हैं तो उसे इस एप पर अन्य एप्स की तरह ही रजिस्टर करके अपना प्रोफाइल बनाना है और इस्मेना पना यूजरनेम और पासवर्ड चुनना है. इसके अलावा आप होमपेक पर जाकर स्क्रॉल करके कई सारे वीडियोज भी देख सकते हैं. वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए इसके लाल बटन पर क्लिक करके आप इसे बना सकते हैं और पब्लिश कर सकते हैं. वीडियोज को देखते हुए इसे आप लाइक, कमेंट और शेयर भी कर सकते हैं.

अगर आप टिकटोक एप का इस्तेमाल करते हैं तो 'मित्रों' एप भी कुछ ऐसा ही है. कुछ ट्वीट्स की मानें तो आईआईटी रुड़की छात्र द्वारा बनाया गया ये एप गूगल एंड्राइड प्लेस्टोर के टॉप चार्ट में है.

ये भी पढ़ें: मोटो G8 पावर लाइट 5000एमएच बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 8,999 रुपये

देखें ये ट्वीट:

बीते कुछ समय में टिकटोक को लेकर लोगों के बीच भी काफी नाराजगी देखने को मिली है और ऐसे में लोगों ने इसे खराब रेटिंग्स दे दी जिसके बाद प्लेस्टोर पर इस्किर रेटिंग्स तेजी से गिरने लगी. ये सब टिकटोक वर्सेज यूट्यूब विवाद का नतीजा भी बताया जा रहा है. अब कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में 'मित्रों' एप टिकटोक को भी पछाड़ सकता है.

Share Now

\