देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर कार स्विफ्ट का स्पेशल लिमिटेड एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट लिमिटेड एडिशन की कीमत 4.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. भारत में इसे विशेष रूप से बेस एलएक्सआई और एलडीआई वेरिएंट पर पेश किया जा रहा है. त्योहार के मौसम में कार निर्माता इस कार को पुराने दाम पर लॉन्च कर ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहते हैं.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पेशल लिमिटेड एडिशन को पुरानी कीमत 4.99 लाख रुपये (दिल्ली में एक्स शोरूम) में ही लॉन्च किया गया है. स्विफ्ट लिमिटेड एडिशन इसके बेस वेरियंट LXi और LDi पर आधारित है.
स्पेशल लिमिटेड एडिशन में क्या है खास
मारुती सुजुकी के स्पेशल एडिशन में काफी नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इसमें दो स्पीकर्स के साथ डीआईएन ब्लूटूथ स्टीरियो है. इसके ग्राहकों के लिए खास बात यह है कि कंपनी ने इसकी कीमत में कोई खास बदलाव नहीं किया है यानी बिना कीमत में इजाफा किये बिना कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया है.
स्पेशल फीचर्स
इस कार के व्हील कवर प्रिंटेड हैं. स्विफ्ट स्पेशल एडिशन में फ्रंट पावर विंडो, एबीएस, ड्यूट फ्रंट एयरबैग्स और रियर पार्किंग सेंसर की सुविधा है. जब कि मैकेनिकल तौर पर गाड़ी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. स्विफ्ट लिमिटेड एडिशन में भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया मिलेगा जो 82 bhp की पावर देता है. इसके अलावा इसमें लगा 1.3 लीटर डीजल इंजन 74 bhp की पावर देता है. दोनों ही मॉडल में 5 स्पीड मैन्युअल गियर लगे हैं.