दुनिया भर में कई बड़ी वेबसाइटों (Websites) के एक साथ डाउन होने की शिकायत सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस साल ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब कई वेबसाइटें एक साथ डाउन (Websites Down) हुई हैं. हालांकि इस बार डीएनए इश्यू (DNA Issue) को इसकी सबसे बड़ी वजह बताया जा रहा है. इन वेबसाइटों में Paytm (पेटीएम), Zomato (जोमैटो), Sony Liv (सोनी लिव), Hotstar (हॉटस्टार), प्ले स्टेशन नेटवर्क (PSN) इत्यादि शामिल हैं. ये वेबसाइटें 22 जुलाई (गुरुवार) देर शाम से डाउन हो गईं और इस समस्या का सामना दुनिया भर के कई यूजर्स के सामने आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह समस्या अकामाई (Akamai) वेब इंफ्रास्ट्रक्टर के चलते सामने आई है. यह समस्या Akamai एज के डीएनएस सर्विस में है.
इंटरनेट आउटेज ट्रैकर डाउनडेक्टर के अनुसार, गुरुवार की शाम करीब 8.55 बजे आउटेड की समस्या हुई और देखते ही देखते कई वेबसाइटें डाउन हो गईं. डाउनडेक्टर के मुताबिक, कुछ प्रभावित साइटों में डिज्नी + हॉटस्टार, Zee5 और सोनी लिव जैसी स्ट्रीमिंग सेवाओं के अलावा जोमैटो, अमेजन और पेटीएम जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी शामिल हैं. यह भी पढ़ें: Instagram ने घोषणा की, अब स्टोरीज में टेक्स्ट का ऑटोमेटिकली ट्रांसलेट करने का ऑप्शन
देखें ट्वीट-
Major websites including HSBC bank, British Airways and PlayStation network hit by global outage https://t.co/iSG98pDSoK
— BBC Breaking News (@BBCBreaking) July 22, 2021
देखें ट्वीट-
We are continuing to monitor the situation and can confirm this was not a result of a cyberattack on the Akamai platform.
— Akamai Technologies (@Akamai) July 22, 2021
Akamai की तरफ से जारी ताजा स्टेटमेंट के अनुसार, कंपनी ने इस समस्या के लिए फिक्स जारी किया है. कंपनी का कहना है कि अब ऐसा लग रहा है कि वेबसाइटें सामान्य तौर पर काम करने लगी हैं. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है. आपको बता दें कि Akamai एक साइबर सिक्योरिटी और कॉन्टेंट डिलीवरी नेटवर्क से जुड़ी कंपनी है. ये कंपनी दुनिया की अधिकतर बड़ी वेबसाइट को सर्विस प्रोवाइड करती है.