Women's World Cup 2019: महिला विश्व कप 2019 का पहला दिन आज, Google ने बनाया खास Doodle
फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट फीफा महिला वर्ल्ड कप (Women's World Cup 2019) फ्रांस की राजधानी पेरिस में आज से शुरू हो रहा है. इस खास मौके पर Google ने Doodle बनाया है. इस डूडल में महिलाएं फूटबॉल खेलती हुई दिखाई दे रही हैं और पीछे फुटबॉल पीच के रंग से गूगल लिखा हुआ है....
फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट फीफा महिला वर्ल्ड कप (Women's World Cup 2019) फ्रांस की राजधानी पेरिस में आज से शुरू हो रहा है. इस खास मौके पर Google ने Doodle बनाया है. इस डूडल में महिलाएं फूटबॉल खेलती हुई दिखाई दे रही हैं और पीछे फुटबॉल पीच के रंग से गूगल लिखा हुआ है. फुटबॉल लोगों को बहुत पसंद आने वाला खेल है. लोग इसका बड़ी ही शिद्दत से इन्तजार कर रहे थे. फाइनली सबका इंतजार खत्म हो चुका है. ये खास डूडल दुनिया भर की फुटबॉल खेलने वाली महिलाओं को समर्पित है.
फ्रांस के पेरिस में शुरू हो रहा 8वां महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप करीब एक महीने तक चलेगा. इस बार दुनिया भर से 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पेरिस इस गेम की पहली बार मेजबानी करेगा. वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 24 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी. महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत 1991 में हुई और तब से हर चार साल के बाद इसका आयोजन किया जाता है.
यह भी पढ़ें: World Pride Month 2019: गूगल मना रहा है 'गर्व का जश्न', जानिए कब और किसने की थी इसकी शुरुआत
आपको बता दें कि गूगल हर खास मौके पर डूडल बनाता है. Google के अनुसार फुटबॉल के फैन्स मैच के अपडेट्स और टाइम, गूगल असिस्टेंट और सर्च ऐप के जरिए जान पाएंगे. गूगल सर्च ऐप से (Google search app) आप टीम के अपडेट्स और अपने सवालों के जवाब भी पा सकते हैं. अगर आपके पास स्मार्ट फोन है तो होम स्क्रीन पर रियल टाइम स्कोर्स देख पाएंगे. फीफा महिला विश्व कप के हाइलाइट्स देखने के लिए आप Google News इंटरैक्टिव ट्रैकर का भी उपयोग कर सकते हैं
यह भी पढ़ें: गूगल ने डूडल बनाकर Steve Ervin को किया याद, जानें क्रोकोडाइल हंटर से जुड़ी ये रोचक बातें
Google Doodles अस्थायी पुनरावृत्तियों (iterations) है जो ऐतिहासिक मौकों पर टेक कंपनी द्वारा बनाई जाती है. इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने 50 साल के प्राइड का जश्न मनाते हुए एक इंटरैक्टिव डूडल बनाया था.