आपके बच्चों के लिए वरदान है Google का BOLO APP, बोलेंगे फर्राटेदार हिंदी और इंग्लिश
गूगल ने भारतीय बच्चों के लिए बोलो ऐप लॉन्च किया है. ये ऐप सबसे पहले भारतीय बच्चों के लिए लांच किया गया है. इसके जरिए बच्चे बड़ी ही आसानी से हिंदी और इंग्लिश सिख सकते हैं. इसके अलावा इसके जरिए बच्चों का प्रोनन्सिएशन भी ठीक होगा...
गूगल (Google) ने भारतीय बच्चों के लिए बोलो ऐप (Bolo App) लॉन्च किया है. ये ऐप सबसे पहले भारतीय बच्चों के लिए लॉन्च किया गया है. इसके जरिए बच्चे बड़ी ही आसानी से हिंदी और इंग्लिश सिख सकते हैं. इसके अलावा बच्चों का प्रोनन्सिएशन भी ठीक होगा. बोलो ऐप को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड किया जा सकता है. ये ऐप ऑफलाइन काम करता है, इसके इस्तेमाल के लिए इंटरनेट की जरुरत नही है. ये 50MB से भी कम साइज का है.
आपको बता दें गूगल ने उत्तर प्रदेश के 200 गांव में इस ऐप का ट्रायल किया. ट्रायल के तीन महीने बाद बच्चों के पढ़ने की क्षमता में 64% बढ़ोत्तरी हुई. इस ऐप में इंग्लिश और हिंदी में 100 से भी ज्यादा कहानियां हैं. जिसे पढ़ने पर बच्चों की रीडिंग स्किल अच्छी होगी. इसमें बच्चों की सुरक्षा का पूरी तरह से ध्यान रखा गया है. इसमें कोई भी जानकारी सर्वर पर स्टोर नहीं होती है, ऐप का सारा डेटा इस्तेमाल करनेवाले डिवाइस पर ही स्टोर होता है. इस ऐप के इस्तेमाल के लिए जेंडर और इमेल आईडी की जरुरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: इस ऐप से पति कर रहे हैं अपनी पत्नियों को ट्रैक, बिना बताए नहीं कर पाएंगी पासपोर्ट का इस्तेमाल