Google India ने दी बड़ी सुविधाएं! अब हिंदी में इस्तेमाल करें Gemini, GPay पर मिलेगा पर्सनल और गोल्ड लोन

10वें गूगल फॉर इंडिया इवेंट में गूगल ने भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कई प्रमुख उत्पाद अपडेट्स का ऐलान किया. इस इवेंट में कंपनी ने नए फीचर्स पेश किए, जिनमें हिंदी में जेमिनी लाइव और गूगल पे पर पर्सनल लोन की सुविधा शामिल है.

3 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली में आयोजित 10वें गूगल फॉर इंडिया इवेंट में गूगल (Google India) ने भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कई प्रमुख उत्पाद अपडेट्स का ऐलान किया. इस इवेंट में कंपनी ने भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए खास तौर पर कुछ नए फीचर्स पेश किए, जिनमें हिंदी में जेमिनी लाइव और गूगल पे (Google Pay) पर पर्सनल लोन की सुविधा शामिल है.

हिंदी में जेमिनी लाइव और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में सपोर्ट 

गूगल ने अपने लोकप्रिय जेमिनी लाइव फीचर को हिंदी में लॉन्च किया है. जल्द ही यह फीचर आठ और भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगा. वर्तमान में यह फीचर केवल अंग्रेजी में उपलब्ध था, लेकिन गूगल के अनुसार, 40% से ज्यादा भारतीय यूजर्स जेमिनी को एक्सेस करने के लिए वॉइस कमांड का इस्तेमाल करते हैं.

इसके साथ ही, कंपनी ने एआई ओवरव्यू को तमिल, तेलुगु, बंगाली और मराठी भाषाओं में भी विस्तार दिया है. गूगल ने यह भी घोषणा की कि गूगल मैप्स पर भारतीय यूजर्स के लिए दो नए रियल-टाइम वेदर अलर्ट पेश किए जाएंगे.

नकली समीक्षाओं पर नियंत्रण 

गूगल ने नकली समीक्षाओं पर कड़ी कार्रवाई की योजना बनाई है और कहा कि वह दुनिया भर में गूगल मैप्स से 17 करोड़ से अधिक फर्जी रिव्यू को हटा चुका है.

छोटे और मझोले व्यवसायों के लिए नई सुविधाएं 

गूगल ने भारत के छोटे और मझोले व्यवसायों (SMBs) को एआई-सक्षम डिजिटल मेन्यू सर्च का फीचर दिया है, जिससे व्यवसाय अब गूगल सर्च पर टेक्स्ट मैसेजिंग और व्हाट्सएप को चैट ऑप्शन के रूप में जोड़ सकेंगे.

गूगल पे पर पर्सनल और गोल्ड लोन की सुविधा

गूगल पे ने पर्सनल लोन की सुविधा शुरू करने के लिए आदित्य बिड़ला फाइनेंस के साथ साझेदारी की है. इसके अलावा, मुथूट फाइनेंस के साथ मिलकर गूगल पे अब गोल्ड लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा.

फ्रॉड रोकथाम 

गूगल पे ने घोषणा की है कि पिछले एक साल में उन्होंने 13,000 करोड़ रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी को रोका है और भारत में 4.1 करोड़ से ज्यादा धोखाधड़ी वाली ट्रांजैक्शन की चेतावनी भेजी गई है.

भारत के लिए गूगल की नई पहलें 

गूगल ने भारत में अपना नया "सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर" खोलने की घोषणा की है. इसके साथ ही, गूगल, एकस्टेप फाउंडेशन और एयरटेल ने मिलकर 'DPI in a Box' नामक पहल की भी घोषणा की है, जो अन्य देशों को डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए एक प्लग-एंड-प्ले मॉडल प्रदान करेगा.

गूगल की इन नई सुविधाओं से भारतीय उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव मिलेगा और तकनीकी रूप से सशक्त बनाकर डिजिटल इंडिया की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है.

Share Now

\