Google Chrome Alert: गूगल क्रोम यूजर्स पर मंडरा रहा साइबर अटैक का खतरा! बचने के लिए फटाफट करें यह काम

आज कल साइबर हमला एक बड़ी चिंता बनकर उभरा है. केंद्र सरकार ने हाल ही में इंटरनेट ब्राउजर गूगल क्रोम (Google Chrome) यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है. भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने उन यूजर्स के खिलाफ 'उच्च गंभीरता' (High Severity) वाली चेतावनी जारी की है जो वर्तमान में इंटरनेट (Internet) ब्राउजिंग के लिए गूगल क्रोम का उपयोग कर रहे हैं.

गूगल क्रोम (File Photo)

आज कल साइबर हमला एक बड़ी चिंता बनकर उभरा है. केंद्र सरकार ने हाल ही में इंटरनेट ब्राउजर गूगल क्रोम (Google Chrome) यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है. भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने उन यूजर्स के खिलाफ 'उच्च गंभीरता' (High Severity) वाली चेतावनी जारी की है जो वर्तमान में इंटरनेट (Internet) ब्राउजिंग के लिए गूगल क्रोम का उपयोग कर रहे हैं. गूगल क्रोम का नया फीचर, अब यूजर वेबासाइट पर दी गई जानकारी को कर सकेंगे ट्रैक

सीईआरटी-इन ने हाल ही में जारी की गई चेतावनी में कहा है कि गूगल क्रोम में एक बड़ी भेद्यता (Vulnerability) है जिससे हैकर्स इसके यूजर्स को अपना शिकार बना सकते है. चेतावनी के साथ, सीईआरटी-इन ने कुछ जरुरी बातें भी बताई हैं जिनके माध्यम से क्रोम यूजर्स खुद को Security Bugs और Vulnerabilities से सुरक्षित रख सकते हैं.

साइबर सुरक्षा खतरों से निपटने वाली सरकारी एजेंसी सीईआरटी-इन ने गूगल क्रोम के पुराने वर्जन को लेकर अलर्ट किया है. इसके मुताबिक, वो यूजर्स हैकर्स का निशाना बन सकते है, जो 98.0.4758.80 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन का इस्तेमाल कर रहे है.

गूगल क्रोम पर साइबर हमले से खुद को कैसे सुरक्षित रखें?

गूगल क्रोम के पुराने वर्जन में इन खामियों की पहचान करने के साथ ही CERT-In ने इसका एक समाधान भी बताया है.  ताकि यूजर्स साइबर हमले से बच सकें. एजेंसी ने यूजर्स को गूगल क्रोम के वर्तमान वर्जन की जांच कर इसे अपडेट करने के लिए कहा है. लोगों को सलाह दी है यदि वह आज भी गूगल क्रोम का 98.0.4758.80 या इससे पहले का वर्जन इस्तेमाल कर रहे है तो इसे जल्द से जल्द अपडेट कर लें.

Google Chrome को अपग्रेड करने का तरीका-

उल्लेखनीय है कि गूगल यूजर्स अब 'जर्नी' नामक एक नई सुविधा के साथ क्रोम ब्राउजर में पिछली खोजों को अधिक स्मार्ट तरीके से फिर से शुरू कर सकेंगे. डेस्कटॉप के लिए क्रोम के लेटेस्ट वर्जन में यह फीचर दिया गया है.

Share Now

\