GoDaddy के नए CEO बने अमन भूटानी, इंटरनेट के नामों और रजिस्ट्रेशन मैनेजमेंट की है यह दिग्गज कंपनी

इंटरनेट के नामों और रजिस्ट्रेशन मैनेजमेंट की दिग्गज कंपनी गो-डैडी ने अमन भूटानी को कंपनी के नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया है.

गो डैडी (Photo Credits: IANS)

स्कॉट्सडेल (एरिजोना): इंटरनेट के नामों और रजिस्ट्रेशन मैनेजमेंट की दिग्गज कंपनी (Internet Names And registration Management Company) गो-डैडी (GoDaddy) ने अपनी कंपनी का नया सीईओ (News CEO of Company) नियुक्त किया है. बता दें कि गो-डैडी ने शनिवार को अमन भूटानी (Aman Bhutani) को कंपनी के नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) (Chief Executive Officer) के रूप में नियुक्त किया. कंपनी के वर्तामान सीईओ स्कॉट वॉगनर स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं.

वॉगनर ने एक बयान में कहा, "आठ साल तक गो-डैडी के साथ आगे बढ़ते हुए कंपनी का संचालन करना बड़े सौभाग्य की बात रही. बोर्ड और मैंने कंपनी को आगे पहुंचाने के लिए साथ मिलकर काम किया. गो-डैडी के लिए अमन एक अनुभव का खजाना लेकर आए, उनका ट्रैक रिकॉर्ड स्केल्ड बिजनेस को लेकर बहुत ही शानदार रहा है. उन्हें प्रोडक्ट और इंजनीयरिंग की गहरी समझ है." यह भी पढ़ें: ट्विटर का बढ़ा राजस्व, दूसरी तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 84.1 करोड़ डॉलर पहुंचे

एक्सपीडिया ग्रुप आईएनसी के साथ के अपने कार्यकाल में भूटानी ने हाल ही में अध्यक्ष का पद संभाला. अमन भूटानी ने कहा, "इस मौके को लेकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं."

Share Now

\