फेसबुक का नया फीचर थिंग्स इन कॉमन,जानें क्या है खास और कैसे करेगा काम

Facebook ने कहा है कि अभी इस फीचर कुछ अमेरिकी यूजर्स को बतौर टेस्टिंग दिया गया है. फेसबुक के मुताबिक इस फीचर का मकसद लोगों को उनकी दिलचस्पी के हिसाब से जोड़ना है.

फेसबुक का नया फीचर थिंग्स इन कॉमन,जानें क्या है खास और कैसे करेगा काम
फेसबुक (Photo: Getty)

नई दिल्ली: आज के समय में सोशल मीडिया का चलन तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. देश में आज बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है. इसी कड़ी में फेसबुक (Facebook) अपने ग्राहकों के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी में है. कंपनी के मुताबिक फेसबुक में थिंग्स इन कॉमन नाम के एक नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है जो लोगों को कॉमेन्ट सेक्शन में दिखेगा. खबरों के अनुसार थिंग्स इन कॉमन का लेबल पब्लिक कॉमेन्ट्स में दिखेगा. बता दें कि उदाहरण के तौर पर किसी फेसबुक (Facebook) पेज के एक पोस्ट पर आपने कमेन्ट किया है अगर इसी पोस्ट के कमेन्ट में दूसरा कोई यूजर कमेन्ट कर रहा है और वो आपके कॉलेज या ऑफिस से है तो आपको लेबल के जरिए जानकारी दी जाएगी. आपका कोई म्यूचुअल फ्रेंड (Mutual Friend) न भी हो तो भी आपको बताया जाएगा.

Facebook ने कहा है कि अभी इस फीचर कुछ अमेरिकी यूजर्स को बतौर टेस्टिंग दिया गया है. फेसबुक के मुताबिक इस फीचर का मकसद लोगों को उनकी दिलचस्पी के हिसाब से जोड़ना है. फिलहाल इसके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है.

बहरहाल फेसबुक का यह नया फीचर कितना कारगर साबित होगा ये तो आनेवाले समय में साफ होगा. लेकिन इस फीचर का इंतजार फेसबुक ग्राहकों को बेसब्री से है.

Share Now

संबंधित खबरें

India’s Second-LARGEST Space Station: गुजरात में बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा स्पेस स्टेशन, ISRO ने शुरू की तैयारी; ₹10,000 करोड़ होगा खर्च

How ATM Machine Works: कैसे काम करता है ATM? जानिए पैसा निकलने तक की पूरी प्रक्रिया

How GPS Works? कैसे जानता है आपका फ़ोन आपका सही रास्ता? समझिए GPS की जादुई तकनीक

Top 10 Govt Apps 2025: आपके फोन में जरूर होने चाहिए ये 10 सरकारी ऐप्स, लिस्ट चेक करें और तुरंत डाउनलोड करें

\