नई दिल्ली: आज के समय में सोशल मीडिया का चलन तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. देश में आज बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है. इसी कड़ी में फेसबुक (Facebook) अपने ग्राहकों के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी में है. कंपनी के मुताबिक फेसबुक में थिंग्स इन कॉमन नाम के एक नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है जो लोगों को कॉमेन्ट सेक्शन में दिखेगा. खबरों के अनुसार थिंग्स इन कॉमन का लेबल पब्लिक कॉमेन्ट्स में दिखेगा. बता दें कि उदाहरण के तौर पर किसी फेसबुक (Facebook) पेज के एक पोस्ट पर आपने कमेन्ट किया है अगर इसी पोस्ट के कमेन्ट में दूसरा कोई यूजर कमेन्ट कर रहा है और वो आपके कॉलेज या ऑफिस से है तो आपको लेबल के जरिए जानकारी दी जाएगी. आपका कोई म्यूचुअल फ्रेंड (Mutual Friend) न भी हो तो भी आपको बताया जाएगा.
Facebook ने कहा है कि अभी इस फीचर कुछ अमेरिकी यूजर्स को बतौर टेस्टिंग दिया गया है. फेसबुक के मुताबिक इस फीचर का मकसद लोगों को उनकी दिलचस्पी के हिसाब से जोड़ना है. फिलहाल इसके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है.
बहरहाल फेसबुक का यह नया फीचर कितना कारगर साबित होगा ये तो आनेवाले समय में साफ होगा. लेकिन इस फीचर का इंतजार फेसबुक ग्राहकों को बेसब्री से है.