एयरटेल ने टाटा टेली विलय पूरा करने को टीडीसैट में 644 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा की

दूरसंचार न्यायाधिकरण टीडीसैट ने दो मई को टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड (टीटीएसएल) के भारती एयरटेल में विलय को मंजूरी देने के मामले में दूरसंचार विभाग की ओर से 8,300 करोड़ रुपये की मांग पर आंशिक रोक लगा दी थी।

एयरटेल (Photo Credit: Facebook)

नयी दिल्ली. दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने टाटा टेलीसर्विसेज के ग्राहकों से जुड़े कारोबार के कंपनी में विलय को पूरा करने के लिए दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) में 644 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा की है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

दूरसंचार न्यायाधिकरण टीडीसैट ने दो मई को टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड (टीटीएसएल) के भारती एयरटेल में विलय को मंजूरी देने के मामले में दूरसंचार विभाग की ओर से 8,300 करोड़ रुपये की मांग पर आंशिक रोक लगा दी थी।

एक सूत्र ने ' पीटीआई - भाषा ' को बताया , " भारती एयरटेल ने विलय को पूरा करने के लिए टीडीसैड में करीब 644 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा की है। जैसा की न्यायाधिकरण की ओर से निर्देश दिया गया था। " इस संबंध में भारती एयरटेल को भेजे गए ई - मेल का कोई जवाब नहीं आया है।

टीडीसैड ने भारत सरकार के संबंधित अधिकारियों को दोनों कंपनियों के विलय और लाइसेंस को रिकॉर्ड में लेने को कहा था , इसके साथ ही करीब 7,000 करोड़ रुपये के एकमुश्त स्पेक्ट्रम शुल्क (ओटीएससी) पर स्थगन का निर्देश दिया था। यह भी पढ़े-भारती एयरटेल ने सबको चौंकाया, Q4 में 107 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया

न्यायाधिकरण ने एयरटेल से दूरसंचार विभाग द्वारा चेन्नई सर्किल के लाइसेंस विस्तार को लेकर एक बारगी स्पेक्ट्रम शुल्क के रूप में मांगे गए 1,287.97 करोड़ रुपये के 50 प्रतिशत का भुगतान करने को भी कहा था। यह स्पेक्ट्रम लाइसेंस विस्तार 30 नवंबर 2014 से 27 सितंबर 2021 तक दिया गया था।

टीडीसैट ने एयरटेल को चेन्नई सर्किल के लिये करीब 640 करोड़ रुपये चार सप्ताह के भीतर जमा कराने का निर्देश दिया था। प्रस्तावित करार के तहत एयरटेल 19 दूरसंचार सर्किलों में टाटा के ग्राहक मोबाइल कारोबार को अपने हाथ में लेगी। इनमें से 17 टीटीएसएल के और दो टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र लि .) के तहत हैं।

इस विलय से एयरटेल के स्पेक्ट्रम पूल को मजबूती मिलेगी। उसके भंडार में 1800, 2100 और 850 मेगाहर्ट्ज बैंड में 178.5 मेगाहर्ट्ज अतिरिक्त स्पेकट्रम शामिल होगा। इसका 4 जी में व्यापक रूप से इस्तेमाल होगा।

Share Now

\