Amazon ने सुबह-सुबह कर्मचारियों को किए ये 2 मैसेज और छीन ली नौकरी, 14 हजार लोगों को किया बाहर

दिग्गज टेक कंपनी Amazon ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी की है. लेकिन इस बार कर्मचारियों के साथ हुए व्यवहार ने हर किसी को चौंका दिया. कई कर्मचारियों की सुबह की शुरुआत ऐसे मैसेज से हुई जिसने बहुत बड़ा झटका दिया.

Amazon Job Cuts 2025 (Photo: Wikimedia Commons)

दिग्गज टेक कंपनी Amazon ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी की है. लेकिन इस बार कर्मचारियों के साथ हुए व्यवहार ने हर किसी को चौंका दिया. कई कर्मचारियों की सुबह की शुरुआत ऐसे मैसेज से हुई जिसने बहुत बड़ा झटका दिया. इस मैसेज में कर्मचारियों को जानकारी दी गई थी कि आपकी नौकरी खत्म हो चुकी है. दो टेक्स्ट मैसेज में Amazon ने अपने कर्मचारियों को सबसे बड़ा दुख दे दिया. इस बार कई टीमों में लगभग 14,000 लोग प्रभावित हुए हैं. Business Insider की रिपोर्ट के मुताबिक, Amazon ने प्रभावित कर्मचारियों को सुबह-सुबह दो SMS भेजे.

पहले मैसेज में लिखा था, "ऑफिस आने से पहले अपना ईमेल चेक करें. दूसरे मैसेज में लिखा था, अगर आपको अपने रोल से जुड़ा ईमेल नहीं मिला है, तो हेल्प डेस्क से संपर्क करें. असल में कंपनी ने ईमेल भी पहले ही भेज दिया था और इसी के तुरंत बाद ये मैसेज आए ताकि कोई कर्मचारी ऑफिस न पहुंच जाए, क्योंकि उनके बैज तुरंत डी-एक्टिवेट कर दिए गए थे.

कर्मचारियों के लिए चौंकाने वाला और अपमानजनक तरीका

टेक कंपनियों में अचानक सिस्टम से लॉगआउट कर देना अब आम होता जा रहा है, लेकिन मैसेज के जरिए नौकरी जाने की सूचना का तरीका बेहद अपमानजनक लग रहा है. कई कर्मचारी कह रहे हैं कि, “कंपनी को इतना भी समय नहीं मिला कि वो इंसानियत के साथ बात कर सके?”

किन कर्मचारियों को किया गया टारगेट

सबसे ज्यादा असर रिटेल मैनेजमेंट टीम और अमेरिका स्थित ऑफिसों के कर्मचारियों पर पड़ा है. Amazon ने कहा कि यह कदम कंपनी के ऑपरेशंस को सरल बनाने और तेजी से इनोवेशन पर काम करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

इस छंटनी को लेकर HR हेड बेथ गैलेटी ने कर्मचारियों को भेजे संदेश में बताया कि प्रभावित कर्मचारियों को 90 दिनों तक पूरा पे और बेनेफिट मिलेगा, साथ ही सेवरेंस पैकेज और नई नौकरी खोजने में सहायता भी दी जाएगी. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के आने से दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी कारण टेक कंपनियों के काम करने के तरीके में बड़े बदलाव हो रहे हैं.

AI का दबाव और बढ़ती छंटनी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन के बढ़ते उपयोग से कंपनियां तेजी से काम मशीनों पर शिफ्ट कर रही हैं. इसके कारण बड़ी टेक कंपनियाँ कॉस्ट कटिंग मोड में जाकर कर्मचारियों पर लगातार छंटनी का दबाव बढ़ा रही हैं. हैरानी की बात यह है कि Amazon आने वाले महीनों में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की उम्मीद कर रहा है, जो करीब 140 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है, लेकिन इसके बावजूद कर्मचारियों पर नौकरियों की मार जारी है. तकनीक के इस नए दौर में इंसानों की जगह मशीनें लेती जा रही हैं और यही कंपनियों की नीतियों में बड़े बदलाव की वजह बन रहा है.

Share Now

\