2019 में लॉन्च होंगे ये 10 शानदार स्मार्टफोन, बदल जाएगा आपका एक्सपीरियंस

Mi 9 में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमे से एक कैमरा 48 मेगापिक्सेल का होने वाला है इसके साथ-साथ यू शेप नोंच होगा. यह स्मार्टफोन 6.4 इंच के स्क्रीन के साथ आएगा, जिसमे पॉवर के लिए 3,700mAh की बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग मिलेगी। यह स्मार्टफोन साल के पहले हाफ में लॉन्च किया जा सकता है.

Smartphone: फाइल फोटो

स्मार्टफोन इंडस्ट्री में हर साल इतने स्मार्टफोन लॉन्च हो जाते है की इनको उंगलियों पर गिनना मुश्किल है पर फिर भी फैन्स को हर बार कुछ नया चाहिए होता है और इसके चलते अलग-अलग कंपनी में कुछ नया लाने की होड़ लगी रहती है. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि साल अभी शुरू ही हुआ है कि स्मार्टफोन फैन्स को चाहनेवाले यह अटकले लगाने लग गए है की इस साल क्या नया मिलेगा.

इसके चलते हमे कुछ नयी लीक्स और रिपोर्ट्स का वेट करना पड़ता है. ताजा खबर जो सामने आयी है उसके अनुसार हम आपको 10 ऐसे स्मार्टफोन बताने वाले है जिनका इंतजार फैन्स को इस साल बेसब्री से होगा.

यह भी पढ़े: iPhone XS Max आग लगने के बाद जेब में फटा, मालिक ने Apple पर ठोका केस

Samsung Galaxy S10 / S10+:

सैमसंग कंपनी इस साल अपनी फिलॉसफी में बड़ा बदलाव करते हुए Samsung Galaxy S10/S10+ को कुछ अलग तरह से पेश करने वाली है जिसमे कंपनी ने फुल स्क्रीन देने के लिए इसके सेल्फी कैमरा को स्क्रीन में छिपा दिया है जिससे ग्राहक को स्क्रीन और बड़ी मिल सकेगी. स्मार्टफोन में इसके साथ नोंच भी दिया जायेगा और यह स्मार्टफोन फरवरी तक लॉन्च किया जा सकता है.

Google Pixel 3 Lite:

गूगल कंपनी का Pixel 3 Lite इस लिस्ट का सबसे चर्चित फोन होगा. ताजा लीक हुई रिपोर्ट्स की माने तो इस स्मार्टफोन में आगे और पिछले पैनल पर एक जैसे कैमरे मिलेंगे और यह स्मार्टफोन कंपनी के पिछले स्मार्टफोन से अलग होगा। इसमें हैडफ़ोन जैक सहित और अलग नए फीचर्स मिलने वाले है. इस स्मार्टफोन की हाल ही में कुछ तस्वीरें भी लीक हुई थी जिससे यह पता चलता है की हमे यह फोन किस तरह का हो सकता है. बता दें कि यह स्मार्टफोन साल के पहले हाफ में लॉन्च हो सकता है और इसकी कीमत $400 to $500 बताई गई है.

Google Pixel 4: 

गूगल कंपनी का Pixel 3 ही बेहद खास होने वाला है जिसमे ग्राहकों को बेहद ही अच्छी क्वालिटी के कैमरे और सॉफ्टवेयर मिलने वाले है तो इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए कि Google Pixel 4 कंपनी का सबसे अच्छा स्मार्टफोन साबित होगा। यह स्मार्टफोन अक्टूबर 2019 तक लॉन्च होने की संभावना है.

iPhones:

एप्पल कंपनी के 2019 में आने वाले स्मार्टफोन्स के नाम फिलहाल लीक नहीं हुए है पर यह कयास लगाए जा रहे है की कंपनी इस साल भी तीन मॉडल लॉन्च करने वाली है. कंपनी के अगले मॉडल्स कुछ iPhone XS, XS Max and XR के तरह ही होंगे पर रिपोर्ट्स की माने तो इस बार कंपनी अपने नए मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेटअप देने वाली है. हर साल के तरह इस साल भी यह नया मॉडल सितंबर में ही लॉन्च हो सकते है. हालांकि इस पर कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है.

Samsung’s foldable phone:

यह तो अब राज नहीं रहा की सैमसंग कंपनी का फोल्डेबल स्मार्टफोन कैसा होगा और यह स्मार्टफोन 2019 मई में खरीदा जा सकेगा, आपको बता दे कि यह फोन कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो फोल्ड करने पर नॉर्मल होगा। वही इसको टेबलेट के तरह भी खोलकर यूज किया जा सकता है.

OnePlus 7:

OnePlus 7 कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमे स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में कोई रिपोर्ट्स लीक नहीं हुई है जिसमे यह पता चल पाए की ग्राहकों को इसमें और क्या मिलने वाला है.

Samsung Galaxy Note10:

सैमसंग कंपनी इस साल पहले गैलेक्सी S10 लॉन्च करेगी और साल के दूसरे हाफ में Galaxy Note 10 लॉन्च कर सकती है. वही रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें कंपनी 6.75 इंच का सुपर अमोलेड डिस्प्ले के साथ फास्ट चार्जिंग, S पेन, इन डिस्प्ले फ्रंट कैमरा देने वाली है.

Nokia 9:

बताना चाहते है कि नोकिया के अगले स्मार्टफोन नोकिया-9 प्योरव्यू के कई फीचर्स की लीक होने की खबरे लगातार सामने आ रही है. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि एचएमडी ग्लोबल का ये स्मार्टफोन कई मायनों में खास होने वाला है.

Huawei P30 Pro:

एक तरफ जहां हुआवे कंपनी साल 2019 में P20 and Mate 20 जैसे स्मार्टफोन के साथ चर्चा में है तो दूसरी तरफ अभी से अटकले लगाई जा रही है की कंपनी जल्द P30 Pro लाने वाली है जो इस साल के बीच में लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट्स की माने तो इसमें चार रियर कैमरे होने वाले है जिसके साथ वाटर ड्राप नोंच भी मिलेगा.

Xiaomi Mi 9:

रिपोर्ट्स के माने तो Mi 9 में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमे से एक कैमरा 48 मेगापिक्सेल का होने वाला है इसके साथ-साथ यू शेप नोंच होगा. यह स्मार्टफोन 6.4 इंच के स्क्रीन के साथ आएगा, जिसमे पॉवर के लिए 3,700mAh की बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग मिलेगी। यह स्मार्टफोन साल के पहले हाफ में लॉन्च किया जा सकता है.

Share Now

\