भारतीय महिला मुक्केबाज मैरीकॉम ने चीनी मुक्केबाज को चटाई धुल, देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद
राजधानी दिल्ली में जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने चीन की यू वू महिला मुक्केबाज को क्वार्टरफाइनल में मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
राजधानी दिल्ली में जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने चीन की यू वू महिला मुक्केबाज को क्वार्टरफाइनल में मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही इस दिग्गज महिला मुक्केबाज ने देश के लिए मौजूदा विश्व चैंपियनशिप का पहला मेडल भी सुनिश्चित कर लिया है.
इस स्टार महिला मुक्केबाज ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम भार वर्ग में इस मैच को 5-0 से अपने नाम किया. इस तरह उन्होंने अपने छठे गोल्ड मेडल की उम्मीद भी जिंदा रखी है. ज्ञात हो की 2012 लंदन ओलंपिक में मैरीकॉम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. फिलहाल मैरीकॉम आयरलैंड की कैटी टेलर के साथ सर्वाधिक गोल्ड मेडल जीतने पर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें- खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम के साथ किए दो-दो हाथ
रणनीति बनाकर खेलेंगी एमसी मैरीकॉम:
35 साल की मैरीकॉम का डिफेंस इस मैच में काफी बेहतर रहा. वह बीच-बीच में ताकतवर मुक्कों से कासेनायेवा के खिलाफ अंक जुटाती रहीं. इससे जजों का फैसला 30–27, 30–27, 30–27, 30-27, 29-28 से उनके पक्ष में रहा. मैरीकॉम ने कहा, ‘पहले दौर की चुनौती जीतकर खुश हूं. दबाव था, लेकिन ऐसे दबाव पहले भी झेल चुकी हूं. सबको मुझसे काफी उम्मीदें हैं. दर्शकों के उत्साह और ऊर्जा से प्रेरणा मिलती है.’