India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी 2 वनडे मैच और ओर टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था.

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Photo Credit: IANS)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पांच वनडे मैच की सीरीज के दो अंतिम मैचों और इसके बाद होने वाली टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है. उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभालेंगे. चयन समिति और टीम प्रबंधन ने पिछले दो महीनों में उनके व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए यह फैसला किया. इस दौरान उन्होंने भारत को ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टेस्ट और द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पहली बार जीत दिलाई.

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ महीनों में उनके कार्यभार को देखते हुए टीम प्रबंधन और सीनियर चयन समिति का यह विचार था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले उन्हें उचित आराम दिया जाना आदर्श होगा. इसके अनुसार, ‘‘न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम में विराट कोहली की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जाएगा. रोहित शर्मा अंतिम दो वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में टीम के कप्तान होंगे.’’ यह भी पढ़ें- India vs New Zealand 1st ODI: आज के मैच में बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड्स, पढ़ें एक नजर में

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था. उन्हें सितंबर में एशिया कप के लिए भी ब्रेक दिया गया था और रोहित ने संयुक्त अरब अमीरात में टीम की अगुवाई करते हुए टीम को खिताब दिलाया था. भारतीय खिलाड़ियों का मई से जुलाई तक होने वाले वर्ल्ड कप के लिए कार्यक्रम काफी व्यस्त है.

भाषा इनपुट

Share Now

\