US Open 2019: पहले सेट में रोजर फेडरर को कड़ी टक्कर देकर हारे सुमित नागल, मां ने कहा- बेटा एक दिन देश नाम जरुर करेगा रोशन
कृष्णा नागल/सुमित नागल ( फोटो क्रेडिट- ANI )

अमेरिका में चल रहे यूएस ओपन (US Open) में मंगलवार को तीसरी वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (Roger Federer) ने भारतीय क्वालिफायर सुमित नागल को भले ही हरा दिया. लेकिन युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal ) की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसकी वजह है यह कि नागल ने टेनिस स्टार फेडरर को पहले सेट में 6-4 से हरा दिया था. वहीं बेटे की जीत पर सुमित नागल की मां कृष्णा (Krishna Nagal ) ने कहा कि हम बेटे को मैच खेलते हुए देखकर बहुत खुश थे. सुमित नागल राफेल नडाल को अपना आदर्श मानता है. मां कृष्णा ने कहा, मुझे उम्मीद है आने वाले समय में सुमित बेहतर प्रदर्शन करेगा और देश को सम्मान हासिल कराएगा.

भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को यहां स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर के खिलाफ हार झेलकर साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन से बाहर होना पड़ा है. वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर ने पहले दौर के एक रोमांचक मुकाबले में नागल को 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से पराजित किया. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच कुल दो घंटे और 30 मिनट तक चला. नागल पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया था.

यह भी पढ़ें:- 15 सालों में रोजर फेडरर के सामने जो कारनामा कोई नहीं कर सका वो भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने कर दिखाया

गौरतलब हो कि साल 2003 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब फेडरर ने यूएस ओपन के पहले दौर से मैच पहला सेट हारा हो. फेडरर ने हालांकि, जल्द ही वापसी की और वर्ल्ड रैंकिंग में 190वें पायदान पर काबिज नागल को दूसरे सेट में आसानी से मात दी. नागल तीसरे सेट में भी फेडरर के सामने टिक नहीं पाए, लेकिन चौथे सेट में दोनों खिलाडियों के बीच दमदार टक्कर देखने को मिली. फेडरर ने अंतिम कुछ गेमों में अपना संयम नहीं खोया और जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में जगह बनाई. उन्होंने मैच के बाद कहा, पहला सेट में मेरे लिए कठिन रहा. हालांकि, इसका श्रेय उन्हें जाता है। मैं मैच में थोड़ा धीरे था.