दुनिया के तमाम दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान करने वाले मुरलीधरन को इस भारतीय ने सबसे ज्यादा किया परेशान, लंकाई स्पिनर ने किया खुलासा

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें उनके करियर में सबसे अधिक परेशान भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने किया था. टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज मुरलीधरन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के कार्यक्रम में कहा, "मेरे सामने कई बल्लेबाजों ने शतक और दोहरे शतक लगाए हैं.

Muttiah Muralitharan (Photo Credits : Twitter)

नई दिल्ली, 21 अगस्त : टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें उनके करियर में सबसे अधिक परेशान भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने किया था. टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज मुरलीधरन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के कार्यक्रम में कहा, "मेरे सामने कई बल्लेबाजों ने शतक और दोहरे शतक लगाए हैं. सहवाग तो तिहरे शतक के करीब पहुंचे हैं. लेकिन यह उन बल्लेबाजों का दिन होता था, कभी ऐसा नहीं लगा कि वे परेशान कर रहे हैं. सच कहूं तो मुझे सबसे अधिक लारा और सहवाग ने ही परेशान किया है." सहवाग के बारे में उन्होने कहा, "वैसे तो मैं टेस्ट क्रिकेट में बॉउंड्री पर फील्डर ही नहीं रखता था, लेकिन सहवाग के लिए ऐसा करना पड़ता था क्योंकि मुझे पता था कि वह चांस जरूर लेंगे और आक्रामक शॉट खेलेंगे." मुरली ने कहा, "सहवाग कब आउट हो जाएं यह किसी को नहीं पता रहता था.

वह निर्भीक खिलाड़ी थे, जो 90 रन के स्कोर पर होते हुए भी छक्का लगाते थे. ऐसे खिलाड़ी विश्व स्तरीय होते हैं और इन खिलाड़ियों के सामने आपकी कोई योजना नहीं चलती." सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज ने कहा, "जब सहवाग बल्लेबाजी करने आते थे, तो हम डिफेंसिव हो जाते थे और इंतजार करते थे कि कब वह गलती करें और कब हमें उनका विकेट मिले. लेकिन गलती करने से पहले वह सुनिश्चित कर लेते थे कि अगर उन्हें दो घंटे खेलने को मिल रहा है तो वह कम से कम 150 रन स्कोर करें और अगर उन्हें पूरे दिन का खेल मिलता था तो वह तिहरा शतक भी बना लेते थे." सचिन तेंदुलकर के बारे में पूछने पर मुरलीधरन ने कहा कि उन्हें गेंदबाजी करने में कोई डर नहीं लगता था क्योंकि वह आपके पीछे नहीं पड़ते थे और आपको चोट नहीं पहुंचाते थे. हालांकि, मुरली ने माना कि सचिन को आउट करना बहुत कठिन होता था क्योंकि वह अपने विकेट का मूल्य समझते थे. यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दिनेश कार्तिक ने की बड़ी भविष्यवाणी, इन तीन खिलाड़ियों को बताया सबसे घातक

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि सचिन ऑफ स्पिन को उतने अच्छे से नहीं खेल पाते थे, जितना वह लेग स्पिन या ल़ेफ्ट आर्म स्पिन को खेल सकते थे. मैंने उन्हें कई बार आउट किया है. कई और ऑफ स्पिनर्स भी उन्हें आसानी से और सस्ते में आउट कर लेते थे. इसलिए मुझे ऐसा लगता था कि वह ऑफ स्पिन के खिलाफ थोड़ा सा कमजोर थे. हालांकि, मैंने कभी उनसे इस कमजोरी के बारे में बात नहीं की क्योंकि वह लेजेंड हैं." मुरलीधरन का कहना है कि शायद विराट कोहली और बाबर आजम उन्हें आसानी से खेल सकते हैं. कोहली के बारे में उन्होंने कहा, "मैंने कोहली के सामने 2011 विश्व कप और आईपीएल में खेला है. वह स्पिन को अच्छा और सीधे बल्ले से खेलते हैं. इसके अलावा बाबर को भी मैंने खेलते देखा है और वह भारतीय उपमहाद्वीप के भी हैं, तो मुझे लगता है कि ये दोनों बल्लेबाज मुझे अच्छा खेल सकते हैं."

Share Now

संबंधित खबरें

Why is Sri Lanka Not Part of Champions Trophy 2025: श्रीलंका क्रिकेट टीम क्यों नहीं हैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा? यहां जानें टूर्नामेंट में उनकी गैरमौजूदगी की वजह!

Best Test Playing XI Of 2024: टेस्ट क्रिकेट में इस साल इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम, यशस्वी जयसवाल समेत इन खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेइंग इलेवन ऑफ़ द इयर में मिला मौका

Sri Lanka Announces T20 Squad For Series Against New Zealand: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, चरिथ असलांका को मिली बड़ी जिम्मेदारी; यहां देखें पूरा शेड्यूल

IND-W U19 vs SL-W U19, ACC Women’s U19 Asia Cup 2024 Scorecard: श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर अंडर-19 महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\